Sunday 14 February 2021

1.70 करोड़ रुपए का लहंगा

दिल्ली के फोरेन पोस्ट ऑफिस (एफपीओ) से ड्रग्स का धंधा करने वाले कुछ माफिया ड्रग्स की आवाजाही को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आईटीओ इलाके (हमारे कार्यालय के सामने) में स्थित ऑस्ट्रेलिया के लिए बुक किए लहंगों के एक पार्सल को पकड़ा गया है। जांच करने पर इन लहगों में गोटे और लेस के नीचे एक करोड़ 70 लाख रुपए की पार्टी ड्रग्स भरी हुई थी। एयर कार्गो कस्टम एक्सपोर्ट कमिश्नरेट की कमिश्नर काजल सिंह ने बताया कि यह सात लहंगे थे। यह नोएडा पोस्ट ऑफिस से दिल्ली एफपीओ भेजे गए थे। बुक करने वाले के बारे में जानकारी ली जा रही है। मामले में बड़े सिंडिकेट का खुलासा हो सकता है। इसके तार राजस्थान से जुड़े लग रहे हैं। पार्सल राजस्थान से नोएडा एड्रेस पर ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने के लिए बुक कराया गया था। अब शक है कि कुछ स्मगलर बड़े स्तर फोरेन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी समगलिंग कर रहे हैं। ड्रग्स के एक और मामले में भी चेन्नई से कतर भेजी जा रही पांच करोड़ रुपए से अधिक की हशीश जब्त की गई है। इस सिंडिकेट में एक्सपोर्टर और कस्टम हाउस एजेंट (सीएचए) की मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है। स्मगलर नए-नए तरीके निकालने में लगे हैं। अधिकारियों को और चौकस होने की जरूरत है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment