Sunday, 3 February 2013

हिट एंड रन केस में सलमान खान को 10 साल की सजा हो सकती है



 Published on 3 February, 2013 
 अनिल नरेन्द्र
बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। 2002 के हिट एंड रन मामले में बृहस्पतिवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की एक याचिका स्वीकार कर उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला चलाने का आदेश दिया। किस्सा 11 साल (लगभग) पुराना है। 28 सितम्बर 2002 को सलमान खान ने बांद्रा की एक बेकरी में कथित तौर पर अपनी टोयोटा लैंड कूजर घुसा दी थी। इस दौरान बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि सलमान के खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू होने में चार साल लगे और 2006 में बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई शुरू हो सकी। वर्तमान में 47 वर्षीय सलमान के खिलाफ धारा 304(1) के तहत लापरवाही से ड्राइविंग का मामला चल रहा है, जिसकी अधिकतम सजा दो साल है। मगर गैर इरादतन हत्या के मामले में धारा 304(2) के तहत सलमान को 10 साल की अधिकतम सजा हो सकती है। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट ने 11 फरवरी को सलमान को बांद्रा कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। सलमान के वकील दीपेश मेहता ने बताया कि सलमान को सेशन कोर्ट के समक्ष 11 फरवरी को पेश होना होगा। एडवोकेट मेहता ने यह भी कहा कि सलमान इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे। सलमान पर पहले भी इस मामले में धारा 304(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। मगर बाद में बाम्बे हाई कोर्ट ने इसे बदलकर उनके खिलाफ धारा 304(ए) (लापरवाही भरी ड्राइविंग) के तहत मामला दर्ज करने को कहा था। इस साल की शुरुआत में पुलिस ने अपील की थी कि सलमान के खिलाफ ज्यादा गम्भीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए। वैसे सलमान खान को अगर विवादों का खान कहें तो शायद गलत न होगा। वह किसी न किसी विवाद में फंसे रहते हैं। मार्च 2002 में पूर्व प्रेमिका और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने सलमान के खिलाफ परेशान करने का मामला दर्ज कराया था। फिर उसी साल सितम्बर में यह हिट एंड रन का मामला दर्ज हुआ। फरवरी 2006 में चिंकारा के शिकार के मामले में राजस्थान की एक अदालत ने एक साल की सजा भी सुनाई जिस पर बाद में हाई कोर्ट ने रोक लगा दी। सलमान खान का प्रोफेशनल कैरियर इस समय टॉप पर है। एक के बाद एक सुपर हिट फिल्म देने का श्रेय उन्हें जाता है। ऐसे समय यह केस आना और इसमें सजा के प्रावधान से सलमान चिंतित तो जरूर होंगे। उन्हें इस केस को पूरी गम्भीरता से लड़ना होगा और कोशिश करें कि सजा से बच सकें। अगर जुर्माने और मुआवजे से केस का निपटारा हो सके तो यह सबसे अच्छा विकल्प होगा। ऑल द बेस्ट सलमान।

No comments:

Post a Comment