Friday 7 June 2013

जिया की मौत ने बॉलीवुड सितारों की असामयिक मौत की याद ताजा की


 Published on 7 June, 2013 
 अनिल नरेन्द्र 
रातोंरात मशहूर होने की चाह, ग्लैमर की दुनिया में छाने की चाह, अमीर होने की चाह कभी-कभी व्यक्ति को डुबा भी देती है। ऐसा ही कुछ किस्सा बॉलीवुड की युवा उभरती एक्ट्रेस जिया खान का भी हुआ। निशब्द फिल्म से अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मी कैरियर शुरू करने वाली अभिनेत्री जिया खान ने खुदकुशी कर ली है। उसका शव सोमवार की रात जुहू स्थित फ्लैट पर पंखे से झूलता हुआ मिला। जिया ने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया था। उस समय घर में जिया की मां और बहन थी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इसलिए मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। लेकिन बताया जा रहा है कि जिया फिल्म में काम न मिलने से परेशान थी। उसकी आखिरी फिल्म हाउस फुल 2010 में आई थी। जिया की मां रजिया ने बताया कि दो जून को वह हैदराबाद में ऑडिशन देने गई थी। वहां तेलुगू फिल्म के डायरेक्टर ने उसे वजन बढ़ाने का सुझाव दिया था। जिया ने इंकार किया तो उसे रिजेक्ट कर दिया गया। इससे वह डिप्रेशन में आ गई थी। इस सन्दर्भ में आदित्य पंचोली एवं जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली से मंगलवार को पूछताछ हुई क्योंकि सोमवार की रात अपनी आत्महत्या से पहले जिया ने आखिरी फोन कॉल सूरज को ही की थी। पुलिस के मुताबिक जिया नाकाम कैरियर और प्रेम संबंधों में कुछ परेशानी को लेकर आत्महत्या को मजबूर हुई। जिया खान की कथित आत्महत्या से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है लेकिन इस शो बिजनेस में असामयिक मौत का यह अकेला मामला नहीं है। जिया की आत्महत्या ने गुरुदत्त, दिव्या भारती और सिल्क स्मिता जैसी फिल्मी हस्तियों की असामयिक मौत की याद ताजा कर दी। वर्ष 1993 में युवा और खुशमिजाज दिव्या भारती का 19 साल की उम्र में इमारत के पांचवें तल से गिरकर मर जाना भी एक ऐसी ही त्रासदी थी। दिव्या की मौत से जुड़ा रहस्य आज भी बरकरार है। परवीन बॉबी के मामले में भी यह स्पष्ट नहीं था कि उन्होंने आत्महत्या की थी या फिर यह स्वाभाविक मौत थी। अमर अकबर एंथोनी जैसी मशहूर फिल्में बनाने वाले फिल्मकार मनमोहन देसाई की मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था। 1994 में मुंबई के ग्रांट रोड स्थित अपनी इमारत से गिरकर उनकी मौत हुई थी। उनकी मौत का असल कारण आज भी एक रहस्य है। बीते दौर के मशहूर फिल्मकार गुरुदत्त वर्ष 1964 में नींद की गोलियों और शराब के अत्याधिक सेवन के बाद मृत पाए गए थे। ऐसा माना जाता है कि आत्महत्या के लिए गुरुदत्त का यह तीसरा प्रयास था। गुरुदत्त की मौत एक दुर्घटना थी या आत्महत्या इस बात पर बहस आज भी जारी है। सिल्क स्मिता के नाम से प्रसिद्ध दक्षिण की अभिनेत्री विजय लक्ष्मी ने वर्ष 1996 में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। 17 वर्ष तक 450 से अधिक फिल्मों में अभिनय की सफल पारी खेल चुकी स्मिता ने आत्महत्या क्यों की यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया पर माना जाता है कि असफल प्यार, अवसाद और शराब का अत्याधिक सेवन उनकी मौत का कारण बना। रातोंरात पैसे की चाह, शौहरत और ग्लैमर की कीमत कभी-कभी बहुत महंगी पड़ती है।

No comments:

Post a Comment