Friday, 10 August 2012

पाक सेना-आईएसआई ने खोदी सीमा पर 400 मीटर की सुरंग




  Published on 10 August, 2012 

अनिल नरेन्द्र

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने के नए-नए तरीके निकालता रहता है। प्राप्त खबरों के अनुसार अब पाकिस्तान ने सांबा सैक्टर में पाकिस्तान की ओर से एक 400 मीटर लंबी सुरंग बनाई है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह सुरंग घुसपैठ और तस्करी के लिए खोदी गई थी। इस सुरंग का पता 28 जुलाई को लगा। यह सुरंग राष्ट्रीय शर्म के अलावा एक हास्यास्पद विषय भी है। पाकिस्तानी जनरल और आईएसआई भारत पर हंसते होंगे कि देखो हमने इनके नाक के नीचे एक सुरंग भी बना ली और इन्हें पता नहीं चला। फिल्म शोले का वह सीन मुझे याद आता है जब असरानी अपने वह मशहूर डायलॉग कहता है ः हम अंग्रेज के जमाने के जेलर हैं (हंसने लगता है) जेल में सुरंग है। कोई भी यह कल्पना नहीं कर सकता था कि सीमा के उस पार से इस तरह की हरकत होगी। इससे यह भी प्रश्न उठता है कि हमारे सुरक्षा बल क्या सो रहे थे? दुश्मन उनकी आंखों के नीचे हमारे क्षेत्र में 280 मीटर शून्य लाइन से बना लेता है और हमें कानोंकान खबर भी नहीं लगती? हमें `अंग्रेजों के जमाने के' इन जनरलों पर और कड़ी नजर रखनी होगी। यह पहली बार नहीं जब पाकिस्तान ने हमें अंधेरे में रखा। 1965 में क्या हुआ था? अगर एक स्थानीय गुजर लड़का मुहम्मद दीन ने भारतीय सेना को घुसपैठियों की खबर न दी होती तो हम कभी भी यह न समझ पाते कि पाकिस्तान ने अपना ऑपरेशन जिबराल्टर आरम्भ कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तानी सैनिक व सलवार कमीज पहने तथाकथित आजाद कश्मीर के जेहादी मिलकर ऊंची पहाड़ियों पर पशु चराने के बहाने भारत पर हमला करने वाले हैं। हमें तब भी पता नहीं चला जब जनरल जिया उल हक ने ऑपरेशन टोपेक के तहत मुजाहिद्दीन को 1988 में बड़े पैमाने में घुसने और तबाही मचाने की योजना बनाई थी। फिर कारगिल तो हमें अब भी याद है जो हमारे गुप्तचरों की बड़ी नाकामी थी। कारगिल की ऊंची पहाड़ियों को छुड़ाने की हमें कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी कोई भूला नहीं। सांबा की इस सुरंग के मामले को एक बार फिर सुरक्षा बल दबाने का प्रयास कर रहे हैं जैसे अब तक वह हर मामले में करते आए हैं। भला हो उस किसान सुखदेव का जिसे अपनी धान के खेत में कई जगह जमीन धंसी मिली और उसने जांच-पड़ताल शुरू की। जब उसे मौके पर बैटरी और कुछ तार मिले जब जाकर उसने सीमा सुरक्षा बल की चौकी पर जाकर रिपोर्ट की। सांबा जिले के मचवाल में पाक रेंजरों की मदद से खोदी गई सुरंग के खुलासे और फिर केंद्रीय रक्षा मंत्री एके एंटोनी द्वारा गहराई से जांच करने के निर्देश दिए जाने के बाद पाक सैनिकों की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। सूत्रों की मानें तो सोमवार दोपहर भारतीय अग्रिम सीमा चौकी खोआड़ा फारबठ के ठीक सामने पाक की अग्रिम पोस्ट तुगलकपुरे में पाकिस्तानी सेना का एक हैलीकाप्टर उतरा जो करीब पौने घंटे तक वहां रहा। विमान में पाक सेना या आईएसआई के अधिकारियों के होने का संदेह जताया जा रहा है। भारत को सीमा पर हमेशा चौकस रहने की जरूरत है, क्योंकि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई अपनी हरकतों से  बाज आने वाले नहीं है।


No comments:

Post a Comment