Published on 29 August, 2012
अनिल नरेन्द्र
अमेरिका में पता नहीं लोगों को क्या हो गया है। अभी विस्कांसिन के गुरुद्वारे में हुई गोलाबारी से देश उभरा नहीं था कि अब शुक्रवार को इस तरह की एक और वारदात सामने आ गई। एक बार फिर ऐसे ही एक दहशतगर्द ने न्यूयार्प के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल अम्पायर स्टेट बिल्डिंग के पास अंधाधुंध गोलियां बरसा कर अपने एक पूर्व साथी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बन्दूकधारी जेफ्री जॉनसन भी मारा गया। इस घटना में आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बन्दूकधारी एक फैशन डिजाइनर था। उधर राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके सम्भावित प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन रोमनी के बीच व्हाइट हाउस की रेस सांप-सीढ़ी रेस बनी हुई है। यह जानकारी सोमवार से शुरू हो रहे रिपब्लिकन सम्मेलन से पूर्व जारी एक सर्वेक्षण में सामने आई है। इस सम्मेलन में रिपब्लिकन पार्टी अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार की (औपचारिक) घोषणा करेगी। शुक्रवार को जारी हुए सीएनएन-ओआरसी इंटरनेशनल सर्वेक्षण में पाया गया है कि ओबामा ने 49 प्रतिशत संभावित मतदाताओं को आकर्षित किया, जबकि रोमनी ने 47 प्रतिशत मतदाताओं को। दूसरी ओर फकिस न्यूज द्वारा जारी प्रथम सर्वेक्षण में रोमनी को एक बिन्दु से आगे दिखाया गया है। रोमनी को 45 प्रतिशत मत मिले हैं और ओबामा को 44 प्रतिशत। सीएनएन के सर्वेक्षण में ओबामा 43 के मुकाबले 52 मतों से आगे हैं। यह पंजीकृत मतदाताओं का वह व्यापक वर्ग है जिसमें ऐसे लोग शामिल हैं जिनमें मतदान में हिस्सा लेने की सम्भावना कम होती है। ऐतिहासिक रूप से सम्भावित मतदाताओं का सर्वेक्षण रिपब्लिकन के लिए थोड़ा अधिक अनुकूल आंकड़ा प्रदर्शित करता है। एक-तिहाई से अधिक पंजीकृत रिपब्लिकनों (35 प्रतिशत) ने कहा है कि वे चुनाव को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं जबकि मात्र 29 प्रतिशत पंजीकृत डेमोकेट्स ने कहा है कि वे चुनाव को लेकर उत्साहित हैं। इतना जरूर लगता है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतना इतना आसान नहीं लग रहा है। उनका विरोध इस हद तक बढ़ गया है कि मैं एक जज की टिप्पणी पढ़कर हैरान हो गया। बराक ओबामा दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए तो देश में गृहयुद्ध छिड़ जाएगा। एक जज ने यह चेतावनी देते हुए कहा कि फिर से चुने जाने की हालत में ओबामा इस देश को संयुक्त राष्ट्र की सेना के हवाले कर देंगे। टेक्सास प्रांत की लुबॉक काउंटी के जज टॉम हैड ने दावा किया है कि ओबामा फिर से अगर चुने गए तो वह अमेरिका की सप्रभुता संयुक्त राष्ट्र संघ के हाथ में गिरवी रख देंगे। अगर ऐसा हुआ तो टेक्सास की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। जज ने कहा कि मैं बुरी से बुरी स्थिति की कल्पना कर रहा हूं। नागरिक अशांति, सविनय अवज्ञा और यहां तक कि गृहयुद्ध भी। इससे छुटकारा पाने के लिए मैं तो कहता हूं कि बन्दूक उठाओ और ओबामा से निजात पाओ। हालांकि जज हैड बाद में अपने इस बयान से मुकर गए। उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। उन्होंने तो सिर्प इतना कहा था कि ओबामा चुने गए तो देश आर्थिक संकट में फंस जाएगा।
No comments:
Post a Comment