Tuesday 28 August 2012

भारतीय खेलों का सुपर संडे


 Published on 28 August, 2012

अनिल नरेन्द्र 

रविवार यानि संडे भारतीय खेल के लिए एक अच्छा दिन रहा। यह कहा जाए कि सुपर संडे रहा तो शायद गलत नहीं होगा। क्रिकेट की बात करें तो सबसे बड़ी उपलब्धि हमारे अंडर-19 क्रिकेट टीम की रही। कप्तान उन्मुक्त चन्द (नाबाद 111) के शानदार शतक से भारतीय अंडर-19 टीम ने फाइनल में गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को छह विकेट से पराजित कर तीसरी विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की। भारत ने इससे पहले मोहम्मद कैफ और विराट कोहली की अगुवाई में 2000 और 2008 में अंडर-19 विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाला था। उन्मुक्त की 111 रन की शानदार नाबाद पारी और विकेट कीपर समित पटेल (नाबाद 62) के साथ उनकी 130 रन की नाबाद साझेदारी से भारत ने उछाल भरी पिच पर 226 रन का यह प्रतिस्पर्धी लक्ष्य 14 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया इससे पहले कभी फाइनल मैच नहीं हारा था। अंडर-19 टीम की जीत से यह कन्फर्म हो जाता है कि अगर सीनियर टीम जीतती है तो वह कोई तुक्का नहीं होता। बीसीसीआई और संबंधित संगठन भी इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इन युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए। इससे साबित हो जाता है कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं, अवसर और सुविधाएं मिलनी चाहिए। संडे को ही सीनियर टीम ने न्यूजीलैंड को एक पारी और 115 रन से हराकर न्यूजीलैंड-भारत टेस्ट सीरीज की शानदार शुरुआत की। ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने लगातार दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपनी अंगुलियों पर नचाया जिससे भारत पहले टेस्ट में बड़ी आसानी से पारी और 115 रन से जीतकर दो मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। अश्विन ने पहली पारी में 31 रन देकर छह विकेट लिए, दूसरी पारी में भी 54 रन देकर छह विकेट लिए। एक टेस्ट में 12 विकेट लेकर एक शानदार कीर्तिमान बनाया अश्विन ने। उधर हम हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की तारीफ करना चाहेंगे कि रविवार को उन्होंने लंदन ओलंपिक्स में भाग लेने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को सम्मानित कर भारतीय खेलों को जबरदस्त प्रोत्साहन देने का काम किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत के गोहाना में एक रंगारंग कार्यक्रम में रजत पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार को 1.5 करोड़ रुपए, योगेश्वर दत्त को एक करोड़, गगन नारंग को एक  करोड़, सायना नेहवाल को एक करोड़ रुपए नकद दिए। सबसे उत्साहित बात यह रही कि हुड्डा ने हरियाणा से लंदन ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को सम्मानित किया। बेशक इन्होंने मेडल न जीता हो पर इन्होंने लंदन में भाग लेकर भारत और हरियाणा की शान तो बढ़ाई। कृष्णा पूनिया को 31 लाख, विजेन्द्र सिंह, गीता फोगार और अमित कुमार को 21-21 लाख रुपए दिए गए। जय भगवान, मनोज कुमार, संजीव राजपूत, सरदारा सिंह, विकास कृष्ण, सीमा आंतिल, सुमित सांगवान, ओम प्रकाश, अनुराज सिंह, संदीप सिंह और गरिमा चौधरी सभी को 11-11 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। हम अपनी अंडर-19 टीम और हरियाणा के मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment