Wednesday 8 August 2012

बिहार में बॉबी, मध्य प्रदेश में शेहला, गीतिका और अब फिजा


 Published on 8 August, 2012   
अनिल नरेन्द्र

अभी देश पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा की दर्दनाक कहानी जो उसकी खुदकुशी में समाप्त हुई से अभरा नहीं था कि एक और दुखद घटना सामने आ गई। अनुराधा बाली उर्प फिजा को चंडीगढ़ स्थित उसके घर पर मृत पाया गया। अनुराधा बाली 2008 के आखिर में तब अचानक सुर्खियों में आई थी जब उसने हरियाणा के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन से धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली थी। फिजा और चान्द का निकाह मेरठ के एक मौलवी ने नवम्बर 2008 में करवाया था। चान्द मोहम्मद ने मेहर के तौर पर फिजा को पांच लाख रुपए दिए थे। निकाह के बाद चान्द मोहम्मद को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था। दोनों की शादी महज 40 दिन ही टिक पाई और उसके बाद चन्द्रमोहन फिजा का मकान छोड़कर चला गया। फिजा ने उस समय आरोप लगाया था कि उसके पति चान्द मोहम्मद का मोहाली स्थित उसके आवास से अपहरण कर लिया गया है। उसने इसके लिए अपने पति के छोटे भाई कुलदीप बिश्नोई की ओर संकेत किया था। उसने बताया था कि 14 मार्च 2009 में चन्द्रमोहन ने लंदन से उसे फोन करके तीन बार तलाक कहा और उसे यह सन्देश के साथ एसएमएस भेजा था। फिजा ने पिछले साल नींद की गोलियां खाकर कथित रूप से आत्महत्या का भी प्रयास किया था। चन्द्रमोहन उसके साथ दो महीने तक रुका था। फिजा की लाश जिस हालत में मिली है उससे उसकी मौत को लेकर कई तरह के सन्देह जरूर पैदा होते हैं। यहां तक साफ नहीं हो पा रहा है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का? इससे 24 घंटे पहले आई पूर्व एयर होस्टेस गीतिका की मौत की खबर के बाद इस मामले में एक के बाद एक खुलती जा रही सच्चाई भी यही जता रही है कि राजनीति की धूप-छांव में आकर आनन्द लेने वाले संबंधों का असली सच कितना कड़वा है। यह अजीब इत्तिफाक है कि गोतिका का और चान्द का मामला दोनों ही हरियाणा से जुड़े हैं। गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में जिन दो लोगों के नाम लिए हैं, उनमें से एक है गोपाल कांडा। वे भूपेन्द्र हुड्डा की सरकार में गृह राज्यमंत्री थे जिन्हें अब पद से इस्तीफा देना पड़ा है। हत्या के ये दोनों मामले न सिर्प बड़े हैं बल्कि सीधे हरियाणा की राजनीति पर प्रभाव डाल सकते हैं। दोनों ही महिलाओं को इस बात की कीमत चुकानी पड़ी कि उन्होंने ऐसे लोगों से संबंध बनाए जिनका राजनीतिक रसूख खासा ऊंचा था। चन्द्रमोहन से जब फिजा अलग हुई तो उन्होंने यह बात कई बार कही कि चान्द ने उसके साथ धोखा किया है और उसकी घनिष्ठता और संसर्ग हासिल करने के लिए ही उन्होंने विवाह का ढोंग रचाया। फिजा ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई, इस पर पुलिस जांच कर रही है और अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बिहार के बॉबी हत्याकांड, मध्य प्रदेश में शेहला मसूद, राजस्थान में भंवरी हत्याकांड, गीतिका शर्मा और अब फिजा की हत्या हमारे देश में महिलाओं की स्थिति के साथ राजनीतिक बिरादरी की नैतिकता पर भी एक तल्ख टिप्पणी है। इन कांडों की असल कहानी कभी पता चलेगी या अपने राजनीतिक प्रभाव के कारण कसूरवार मामलों को दबा देते हैं? 


No comments:

Post a Comment