प्रकाशित: 27 जुलाई 2013
बॉलीवुड के टॉप कलाकारों के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। पहले संजय दत्त जेल गए और अब सलमान मुश्किल में पड़ गए हैं। मुंबई के सत्र न्यायाधीश यूबी हजीब ने बुधवार को 11 साल पुराने हिट एण्ड रन केस में उन्हें गैर-इरादतन हत्या का दोषी करार दिया है। 28 सितम्बर 2002 को सलमान ने अपनी लैंड कूजर कार से बांद्रा अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी के सामने फुटपाथ पर सोए हुए लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। घटना वाले दिन सलमान के खून में शराब की मात्रा पाई गई थी। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता के खून में 62 मिली ग्राम अल्कोहल था जो स्वीकार्य सीमा से अधिक है। अभिनेता के बॉडीगार्ड रवीन्द्र पाटिल ने कोर्ट में कहा था कि हादसे के वक्त सलमान ही गाड़ी चला रहे थे। पाटिल की 2007 में मौत हो चुकी है मगर उसका यह रिकार्डेड बयान अहम भूमिका निभा रहा है। अगर यह गैर-इरादतन हत्या का आरोप सिद्ध हो जाता है तो सलमान को अधिकतम 10 साल तक की सजा हो सकती है। आरोप तय करने के बाद जब जज ने सलमान से पूछा कि क्या आपको आरोप कबूल हैं? तो सलमान ने कहा कि मैं आरोप कबूल नहीं करता हूं। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 19 अगस्त की तारीख तय की है। अब मुकदमा चलेगा। गवाहों के बयान दर्ज होंगे। वकील बयानों पर बहस करेंगे। अंत में 313 का बयान होगा। इसमें कोर्ट सीधे सलमान से पूछेगी कि वह इस केस में कोई और तथ्य या जानकारी बताना चाहते हैं या नहीं। दोष सिद्ध हुआ तो सजा। वैसे सलमान के पास अभी बचाव के रास्ते हैं। केस में कई साल लग सकते हैं और अगर फैसला उनके खिलाफ आता है तो वह हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। हिट एण्ड रन के कई और किस्से अखबारों की सुर्खियां बन चुके हैं। 2011 में अभिनेता रोनित रॉय ने अपनी मर्सीडीज कार से कार को टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग घायल हुए। तेज गाड़ी चलाने के आरोप में अभिनेता जॉन अब्राहम 15 दिन की सजा काट चुके हैं। 1999 में बहुचर्चित संजीव नंदा की कहानी तो बच्चा-बच्चा जानता है। नंदा की बीएमडब्ल्यू कार ने तीन पुलिस वालों सहित छह लोगों को कुचल दिया था। उन्हें दो साल की सजा हुई। दिल्ली में पिछले 15 सालों में 340 हिट एण्ड रन मामलों में 347 लोगों की जान गई थी। फिल्म अभिनेता सलमान खान पर आरोप लगने से बॉलीवुड में हड़कम्प मच गया है। सलमान खान पर बॉलीवुड के लगभग 700 करोड़ रुपए लगे हैं। फिलहाल तो वह अपने भाई सोहेल खान की 130 करोड़ की लागत से बन रही फिल्म मेंटल पूरी करने में जुटे हैं। इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर केबी, शोमैन सुभाष घई वाली फिल्म, निर्माता बोनी कपूर की फिल्म `एंट्री में एंट्री' में काम करने जा रहे हैं। इसके अलावा लीला भंसाली की फिल्म `गब्बर' के अलावा फिल्म `फटा पोस्टर निकला हीरो' और फिल्म `ओ तेरी' में भी बतौर मेहमान कलाकार काम कर रहे हैं। क्लर्स चैनल के रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन में भी वह नजर आएंगे। इस शो के प्रति एपीसोड के लिए वह लगभग आठ करोड़ रुपए लेते हैं। इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि वह एक उत्पाद के विज्ञापन के लिए कम से कम सात करोड़ रुपए लेते हैं। भूरे रंग की शर्ट और काली पेन्ट, फॉर्मल ड्रेस में सलमान बुधवार सुबह काला घोड़ा के सेशंस कोर्ट परिसर में समय से काफी पहले पहुंच गए थे। उनके साथ उनकी दोनों बहनें और उनके वकीलों की टीम थी।
No comments:
Post a Comment