Wednesday, 13 April 2016

आईपीएल यानि इंडियन पैसा लीग का आगाज

यह कहानी उस बच्चे की है, जो अगले साल 10 का हो जाएगा। यह दो महीने के लिए आता है और धूम मचाता है। उस समय स्टेडियम की हर एक सीट और घरों में सोफासेट तक हाउसफुल हो जाते हैं। मैं बात कर रहा हूं आईपीएल की। आईपीएल-9 शनिवार से शुरू हो गया है। आईपीएल जिसे कटाक्ष के रूप में इंडियन पैसा लीग भी कहा जाता है यानि इस खेल में भरपूर पैसा है। कुछ हद तक यह सही भी है। 2008 से तुलना करें तो इसकी ब्रांड वैल्यू 242 प्रतिशत बढ़ गई है। पहले आईपीएल में जहां इसकी कमाई 450 करोड़ रुपए रही, वहीं 2015 में आठवें सीजन में इसने 2650 करोड़ रुपए कमाए। देश की जीडीपी में आठवें सीजन का योगदान करीब 1150 करोड़ रुपए का रहा था। अकेले विज्ञापनों से ही इसने 1100 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इसकी सफलता से मोहित होकर ही देश में बाद में इंडियन टेनिस लीग, इंडियन बैडमिंटन लीग, कबड्डी लीग, हॉकी लीग जैसी कई लीग बन गईं। सभी की कमाई रिकार्ड तोड़ रही है। लेकिन ऐसा सिर्प भारत में ही नहीं है। खेलों में जितना पैसा है, इसका एक अंदाजा दुनियाभर में खेली जा रही लीग की बैलेंसशीटों से लगाया जा सकता है। आइए पैसे के इस खेल का जायजा लेते हैं.... इस बार आईपीएल की टीमों में थोड़ा बदलाव हुआ है। दो नई टीमें गुजरात लायन्स और राइEिजग पुणे सुपर जाएंट्स हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स नहीं हैं। तीसरे अम्पायर का निर्णय आने से पहले दर्शक यस या नो के कार्ड दिखाकर अपनी राय दे सकेंगे। सोनी टीवी के मुताबिक दर्शक संख्या 50 करोड़ को पार करेगी। हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगू और बंगाली में भी कमेंट्री हो रही है। 34 शहरों में आईपीएल फैन क्लब बनाए जाएंगे। इनमें एक बार में 10 हजार लोग जमा हो सकेंगे। पिछले साल ऐसे 15 पार्प बनाए गए थे। आईपीएल-8 को दुनियाभर में 20 करोड़ लोगों ने देखा था। बता दें कि खेलों में अब कितना पैसा आ गया है। महेंद्र सिंह धोनी की सालाना कमाई 207 करोड़ रुपए है। सचिन की 118.8 करोड़, विराट कोहली की 79.2 करोड़ है। गौतम गंभीर की 52 करोड़ और रोहित शर्मा की 33 करोड़। अगर हम भारतीय खिलाड़ियों की कमाई विदेशी खिलाड़ियों से मिलाएं तो अब भी बहुत फर्प है। फ्लाहुड मेवेदर की सालाना कमाई 1980 करोड़ आंकी गई है। मैनी पैकिचाओ की 1056 करोड़ रुपए। क्रिस्टियानो रिनाल्डो 525 करोड़, लियोनल मैंसी 487 और रोजर फेडरर 442 करोड़ है। अंत में बता दें कि आईपीएल की कमाई 2650 करोड़ रुपए है। यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली लीग है। वहीं विश्व में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लीग अमेरिका की नेशनल फुटबाल लीग है। उसकी कमाई 85 हजार करोड़ रुपए है। एनपीए की 31,680 करोड़ है।

No comments:

Post a Comment