Saturday, 26 December 2020

ब्रिटेन में रिपब्लिक टीवी पर लगा 20 लाख का जुर्माना

रिपब्लिक टीवी भारत में तो अपने कार्यक्रमों में बहुचर्चित तो है ही पर अब तो ब्रिटेन में भी चर्चा में आ गया है। रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्नब गोस्वामी पर ब्रिटेन के ब्रॉड कास्टिंग रेग्यूलेटर ऑफकॉम ने 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। संस्था ने रिपब्लिक टीवी के एक कार्यक्रम को नफरत और असहिष्णुता को बढ़ावा देने वाला पाया है। ऑफिस ऑफ कम्युनिकेशन ने ब्रिटेन में न्यूज चैनल के ब्रॉडकास्ट अधिकार रखने वाली कंपनी वर्ल्डवाइड मीडिया नेटवर्क लिमिटेड पर 20 हजार पाउंड (करीब 20 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया है। जारी आदेश में कहा गया है कि यह जुर्माना ऑफकॉम की ब्रॉडकास्ट शर्तों के उल्लंघन करने के कारण लगाया गया है। रिपब्लिक भारत चैनल पर यह कार्यक्रम छह सितम्बर 2019 को प्रसारित किया गया था। ऑफकॉम ने यह जुर्माना छह सितम्बर को प्रसारित पूछता है भारत कार्यक्रम को लेकर लगाया है। इसके साथ ही आदेश भी दिया है कि इस कार्यक्रम का फिर से प्रसारण न हो। आरोप है कि चैनल ने पाकिस्तानी लोगों के प्रति नफरत को बढ़ावा देने वाली सामग्री दिखाई। ऑफकॉम का कहना है कि कार्यक्रम में चर्चा के दौरान अपमानजनक भाषा, नफरत वाले बयान और व्यक्तियों, समुदायों, धर्म और जाति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। आदेश में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तानियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। एपिसोड में गोस्वामी, तीन भारतीय और तीन पाकिस्तानी मेहमानों के बीच 22 जुलाई 2019 को भारत के अंतरिक्ष यान चंद्रयान-2 पर चर्चा हो रही थी। ऑफकॉम का कहना है कि इस बहस में पाकिस्तान की तुलना भारत की तकनीकी प्रगति से की गई। पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। एक गेस्ट प्रेम शुक्ला ने पाकिस्तानी वैज्ञानिकों को चोर बताया और गोस्वामी ने पाकिस्तानी लोगों को संबोधित करते हुए कहाöहम वैज्ञानिक बनाते हैं, आप आतंकवादी बनाते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गोस्वामी और कुछ गेस्टों ने यह बताया कि सभी पाकिस्तानी लोग आतंकवादी हैं। चैनल के कंसल्टिंग एडिटर गौरव आर्य ने कहा कि उन्हें वैज्ञानिक, डॉक्टर, उनके नेता, राजनेता सभी आतंकवादी हैं। यहां तक कि उनके प्लेयर्स भी। यह पूरा राष्ट्र आतंकवादी है। मुझे नहीं लगता कि किसी को बनाया गया है। आप एक आतंकवादी यूनिट के साथ काम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment