Tuesday, 29 December 2020
क्रिसमस के दिन अमेरिका के नैशविले में धमाका
क्रिसमस के दिन सुबह-सुबह अमेरिका के नैशविले शहर की सूनी सड़क पर एक जोरदार धमाका हुआ। एक वाहन में हुआ विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और कई भवनों को नुकसान पहुंचा। तीन लोग घायल भी हुए हैं। फेडरल जांच एजेंसी एफबीआई के एक पूर्व अधिकारी ने आतंकी कार्रवाई की तरफ इशारा किया है। पुलिस प्रवक्ता डॉन आरोन ने कहा कि स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 6ः30 बजे विस्फोट हुआ, जो जानबूझ कर कराया गया। हालांकि पुलिस ने विस्फोट के कारणों के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है। आरोन ने कहा कि तीन लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, किसी की हालत गंभीर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, टीबैको, फायर आर्म्स एंड एक्सपोसिव के संघीय जांचकर्ता पहुंच गए। एफबीआई घटना की जांच कर रही है। एफबीआई के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर एंड्रयू मैककैबे ने कहा कि ऐसे भीषण विस्फोट की जांच संभावित आतंकी वारदात के तौर पर की जानी चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने आशंका जताई कि पुलिस को निशाना बनाने के लिए विस्फोट कराया गया होगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि क्रिसमस को देखते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। नैशविले के एक निवासी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास हर तरफ पेड़ गिरे पड़े हैं और खिड़कियों के टूटे शीशे बिखरे हैं। अगर यह आतंकी घटना है तो यह गंभीर मामला है। अमेरिका में आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं, फिर भी यह होती हैं तो दुर्भाग्यपूर्ण है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment