Wednesday 23 December 2020

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्टेज से चिंता

लंदन और इसके आसपास के इलाकों में कोविड-19 की नई किस्म का तेजी से प्रसार हो रहा है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव सचिन मैट हैकांक ने बताया है कि देश में कोरोना के बिल्कुल नए प्रकार की पहचान की गई है। यह कोरोना वायरस पहले से काफी ज्यादा ताकतवर है और तेजी से हमला करता है। वायरस से अब तक 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसे देखते हुए नीदरलैंड और बेल्जियम ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है, जबकि जर्मनी उड़ानों की संख्या सीमित करने पर विचार कर रहा है। भारत ने भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर कदम उठाए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को देश की राजधानी में एक बार फिर नवम्बर जैसे राष्ट्रीय लॉकडाउन प्रतिबंध लागू कर दिए। वहीं क्रिसमस के दौरान प्रतिबंधों में दी जाने वाली छूट भी रद्द कर दी गई है। पीएम जॉनसन ने कहा कि वायरस की यह नई किस्म वास्तविक वायरस की तुलना में ज्यादा घातक है। हमें इस वायरस के बारे में अभी कम जानकारी है, इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। नए प्रतिबंध 30 दिसम्बर तक प्रभावी होंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने डाउनिंग स्ट्रीट से टीवी संदेश में कहाöअभी भी बहुत कुछ हमें पता नहीं है। हमें यह मालूम है कि यह नया वायरस तेजी से फैल रहा है, लेकिन हमें यह नहीं मालूम कि यह घातक है या नहीं। साथ ही हमें यह भी नहीं मालूम कि इस नए वायरस पर वैक्सीन का प्रभाव होगा या नहीं? -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment