Sunday 13 December 2020

केंद्र में मोदी सरकार नहीं, अंबानी-अडानी सरकार है

किसान आंदोलन दिनोंदिन अपना विकराल रूप लेता जा रहा है। अभी तक तो किसान नेशनल हाइवे पर बैठकर दिल्ली का घेराव कर रहे थे अब उन्होंने रणनीति बनाकर रिलायंस के पेट्रोल पम्प को बंद करने की रणनीति अपनाई है। इसी के चलते सोनीपत में गांधी चौक स्थित रिलायंस शॉपिंग मॉल पर ताला लगाकर रिलायंस विरोधी और केंद्र विरोधी नारेबाजी की। किसान नेताओं का कहना है कि यह देश में मोदी सरकार नहीं बल्कि रिलायंस और अंबानी, अडानी चल रही है। शहर के गांधी चौक स्थित रिलायंस स्मार्ट मॉल पर दोपहर कुछ किसान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर शॉपिंग मॉल पर ताला लगाकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि इस आंदोलन को केवल किसानों का आंदोलन ना समझें, यह प्रत्येक देश के नागरिक, गरीब मजदूर का आंदोलन है। उन्होंने कहा कि आज कहने को तो केंद्र में मोदी सरकार है परन्तु यह सरकार रिलायंस अंबानी और अडानी के इशारों पर चलती है। आम आदमी लगातार पिस रहा है और हमें इनके सामान का बहिष्कार करना चाहिए और देश का सरकारी तंत्र यूज करना चाहिए। किसान नेताओं का कहना है कि इन्हें पूंजीपतियों को राज्यसभा सांसद बनाया जाता है और फिर अपने हिसाब से देश के कानून का प्रयोग करते हैं जोकि निन्दनीय है। उन्होंने प्रत्येक देशवासी से अपील करते हुए कहा कि हमें इनका प्रयोग छोड़कर इन्हें दिखा देना चाहिए कि इनके बिना भी देश चल सकता है। अंबानी-अडानी अब किसानों के निशाने पर आ चुके हैं। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment