Saturday, 26 December 2020

गिरगिट की तरह कोरोना बदलता अपना स्वरूप

यह कैसी त्रासदी है जो मनुष्य का पीछा नहीं छोड़ रही है। जिस देश ने सबसे पहले टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू की, वहीं के चिकित्सकों ने ताजा अध्ययन से दुनिया को आगाह किया है कि ज्यादा प्रसार क्षमता वाले कोरोना वायरस के नए स्टेन पाए गए हैं। ब्रिटिश संसद में विगत सोमवार को देश के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राजधानी लंदन में करीब 1000 मामलों में इस महामारी के नए वायरस पाए गए। माना जा रहा है कि यह वायरस अभी तक ज्ञात वायरस से अलग और ज्यादा तेज प्रसार की क्षमता रखने वाला है और दक्षिण अफ्रीका में तेजी से लोगों को शिकार बना रहा है। मंत्री ने यह नहीं बताया कि तमाम वैक्सीन इस नए स्ट्रेन पर कितनी प्रभावी हैं। लेकिन इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट वहां की सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को भेज दी है। इधर भारत की राजधानी के एक प्रख्यात डॉक्टर तक चौंक गए जब उन्हें कोरोना के 12 रोगियों में फफूंद के मामले मिले। इस फंगस से अंधे होने, नाक और जबड़ों की हड्डियों के गलने व मस्तिष्क के प्रभावित होने का खतरा है। अब तो हमें बस उपर वाले का सहारा है। यह मनहूस वायरस जल्द समाप्त होने वाला नहीं। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment