Saturday, 24 April 2021

वैक्सीन और कोरोना टेस्ट एक ही जगह

दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के लिए लोगों को छूट दी गई है। लेकिन डिस्पेंसरियों में इन दिनों कामों के लिए जाने वाले लोग काफी परेशान और डरे हुए हैं। साउथ वैस्ट एरिया की डिस्पेंसरियों में एक ही जगह पर टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के लिए लाइनें लग रही हैं। भीड़ इतनी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल हो रहा है। यहां टेस्टिंग की लाइन में लगे कई मरीज खांस रहे हैं, तो कुछ छींक रहे होते हैं। इतनी तेज गर्मी में कई बार लोग मास्क भी नाक के नीचे कर लेते हैं ताकि खुलकर सांस ले सकें। ऐसे में लोगों को डर है कि वह आए तो वैक्सीनेशन के लिए हैं, लेकिन कहीं उन्होंने कोरोना न हो जाए। पालम, मंगलापुरी दोनों डिस्पेंसिरयों का कमोबेश यही हाल है। यहां पर सुबह से ही लोगों की कतारें लगनी शुरू हो जाती हैं। टेस्टिंग हो या वैक्सीनेशन, एक से दो घंटे तक का समय लग रहा है। लोगों के अनुसार इस समय कहीं भी भीड़ कम रहे इसके लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए। सरकार को पहले की तरह टेस्टिंग के लिए कैंप लगाने चाहिए, ताकि लोगों को अपने घरों के पास ही टेस्टिंग करवाने की सुविधा मिले। लेकिन ऐसे कैंप नजर नहीं आ रहे हैं। यदि डिस्पेंसरियों में ही टेस्टिंग और वैक्सीनेशन करना है तो दोनों के समय अलग-अलग कर देने चाहिए ताकि भीड़ भी कम हो जाए और वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोग टेस्टिंग के लिए आ रहे मरीजों के सम्पर्क में न आएं। लोगों के अनुसार इस तरह की व्यवस्था लोगों को वैक्सीनेशन से दूर कर सकती है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment