Thursday, 1 April 2021

अपनी जान पर खेलकर आग में फंसे परिवार को बचाया

आए दिन दिल्ली पुलिस की शिकायतों की खबरें अखबारों में छपती रहती हैं पर दिल्ली पुलिस के अच्छे कामों का जिक्र कम ही देखने को मिलता है। ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में शुक्रवार सुबह एक इमारत में आग लग गई। इस आग में तीसरी मंजिल पर फंसे परिवार के तीन सदस्यों की जान स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम ने समय रहते बचा ली। इस दौरान दिल्ली पुलिस के दो जवान अपनी जान पर खेलकर ग्रिल के सहारे ही तीसरी मंजिल तक पहुंच गए और पीड़ितों की मदद की। आग शुक्रवार सुबह 6.45 बजे लगी थी जिस पर दमकल की चार गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में मुश्किल से काबू पाया। हादसे में इमारत की दो तल पर रखा गया सारा सामान जलकर राख हो गया। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है। पुलिस आयुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि स्थानीय आरडब्ल्यूए ने ग्रेटर कैलाश थाने पुलिस को सुबह 6.45 बजे आग की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि इमारत की दूसरी मंजिल में आग फैल चुकी है और तब तक दमकलकर्मी नहीं पहुंच थे। पुलिसकर्मी इमारत में जब गए तो सीढ़ियें वाले हिस्से में आग के चलते ऊपर नहीं जा सके। वह फिर इमारत के पीछे वाले हिस्से में पहुंचे, जहां तीसरी मंजिल पर तीन लोग फंसे हुए थे। इमारत में धुआं फैल चुका था और तीनों मदद के लिए पुकार रहे थे। इमारत के पिछले हिस्से को लोहे की ग्रिल से कवर किया गया था। हेड कांस्टेबल मुंशीलाल और कांस्टेबल संदीप जाल ग्रिल के सहारे ही चढ़ते हुए पीड़ितों तक पहुंचे। उन्होंने ग्रिल को तोड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। धूएं से राहत देने के लिए पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों को पानी से भीगे कपड़े मंगवाकर दिए। तभी पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया। शाबाश दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment