Sunday, 11 April 2021
एक ही चिता पर आठ लोगों का अंतिम संस्कार
कोरोना काल में बुरी खबरों के बीच यह एक और बुरी खबर है। यह खबर महाराष्ट्र के बीड जिले से आई है, जहां कोविड-19 से जान गंवाने वाले आठ लोगों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर कर दिया गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि एक अस्थायी शवदाह गृह में जगह की कमी के चलते ऐसा किया गया। अधिकारी ने बताया कि क्योंकि अंबाजोगई नगर के शवदाह गृहों में कोरोना से संबंधित लोगों का अंतिम संस्कार किए जाने का स्थानीय निवासियों ने विरोध किया था। इसलिए स्थानीय अधिकारियों को अंत्येष्टि के लिए दूसरी जगह ढूंढनी पड़ी, जहां जगह कम थी। अंबाजोगई नगर परिषद के प्रमुख अशोक सावले ने बताया कि वर्तमान समय में हमारे पास जो शवदाह गृह हैं, वहां संबंधित मृतकों का अंतिम संस्कार किए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया, इसलिए हमें नगर से दो किलोमीटर दूर मांडवा मार्ग पर एक अन्य स्थान ढूंढना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस नए अस्थायी अंत्येष्टि गृह में जगह कम है। अधिकारी ने बताया, इसलिए मंगलवार को हमने एक बड़ी चिता बनाई और इस पर आठ शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। यह बड़ी चिता थी और शवों को एक-दूसरे से एक निश्चित दूरी पर रखा गया था। उन्होंने कहा कि चूंकि कोरोना विषाणु का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसके चलते मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, इसलिए अस्थायी शवदाह गृह को विस्तारित करने तथा मानसून शुरू होने से पहले इसे वॉटरप्रूफ बनाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। बीड जिले में मंगलवार को संक्रमण के 716 नए मामले सामने आए, जहां महामारी के अब तक सामने आए, मामलों की कुल संख्या 28,491 हो गई है। जिले में कोविड-19 से अब तक 672 लोगों की मौत हो चुकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment