Friday, 16 April 2021
ईरान के परमाणु स्थल पर हमला
ईरान ने अपने भूमिगत नातांज परमाणु केंद्र पर हमले करने के लिए सोमवार को इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। इस हमले में परमाणु केंद्र का सेंट्रीफ्यूज क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका इस्तेमाल वहां पर यूरेनियम संवर्द्धन के लिए किया जाता है। ईरान ने चेतावनी दी है कि वह इस हमले का बदला लेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादा की यह टिप्पणी रविवार की घटना के लिए पहली बार आधिकारिक तौर पर इजरायल पर आरोप लगाती है। इस घटना से परमाणु केंद्र में बिजली चली गई थी। इजरायल ने हमले की सीधे तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली है। बहरहाल शक फौरन उस पर गया, क्योंकि मीडिया ने देश द्वारा विनाशकारी साइबर हमले की खबर दी जिससे बिजली गुल हो गई। अगर इजरायल हमले के लिए जिम्मेदार है तो यह दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ाएगा जिनके बीच पहले से ही टकराव चल रहा है। रविवार को अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात करने वाले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकल्प लिया है कि ईरान और विश्व शक्तियों के बीच परमाणु समझौते को बहाल होने के प्रयास को रोकने के लिए उनके बस में जो है, वो करेंगे। वहीं खतीबजादा ने कहा नातांज का जवाब इजरायल से बदला लेना है। इजरायल को उसके तरीके से ही उसका जवाब मिलेगा। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया। खतीबजादा ने माना कि आईआर-1 सेंट्रीफ्यूज हमले में क्षतिग्रस्त हुआ है। इस बीच ईरान के अर्द्धसैनिक रेवोल्यूशनरी गार्ड के पूर्व प्रमुख मेजर जनरल मोहसिन रेजाई ने ट्विटर पर कहा है कि नातांज में एक साल में दूसरी बार आग लगना घुसपैठ की घटना गंभीरता का संकेत देता है। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा कि नातांज को और उन्नत मशीनरी के साथ बनाया जाएगा और यह परमाणु समझौते को बचाने के लिए वियना में चल रही बातचीत को संकट में डालने वाला है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ईरना ने जरीफ के हवाले से कहा कि यहूदी लोग प्रतिबंध हटाने को लेकर उनकी सफलता पर ईरानी लोगों से बदला लेना चाहते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment