Friday 28 January 2022

शराब के शौकीनों की मौज

सोमवार का दिन शराब पीने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया। राजधानी दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए वाइन शॉप पहले की तुलना में अब ज्यादा दिन खुली रहेंगी। दिल्ली में अब पूरे साल में सिर्फ तीन दिन ही ड्राई-डे होंगे। बाकी दिन शराब की बिक्री की अनुमति होगी। इससे पहले दिल्ली में 21 दिन ड्राई-डे होते थे जिन्हें घटाकर केवल तीन दिन कर दिया गया है। आबकारी विभाग ने इस संबंध में एक नया आदेश जारी कर दिया है जिसके अनुसार अब सिर्फ 26 जनवरी, 15 अगस्त और दो अक्तूबर ड्राई-डे होंगे। वहीं सरकार उक्त तीन दिनों के अलावा समय-समय पर किसी अन्य दिन को भी ड्राई-डे के रूप में घोषित कर सकती है। आबकारी विभाग ने कहा कि अब पूरे साल में सिर्फ तीन दिन ड्राई-डे होंगे, बाकी सभी दिनों में शराब की बिक्री होगी। यह आदेश सभी लाइसेंसधारियों और दिल्ली में स्थित वैंडर्स पर लागू होगी। पहले 14 जनवरी मकर संक्रांति, 19 फरवरी शिवाजी जयंती, 26 फरवरी दयानंद सरस्वती जयंती, एक मार्च महाशिवरात्रि, 18 मार्च होली, 10 अप्रैल रामनवमी, 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती, तीन मई ईद, आठ अगस्त मुहर्रम, 19 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, पांच अक्तूबर दशहरा, 24 अक्तूबर दीपावली आदि को भी ड्राई-डे में शामिल किया गया था। दिल्ली में अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की अपेक्षा अधिक ड्राई-डे थे। यहां बता दें कि दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र को घटाकर 21 साल कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली में पिछले साल अधिसूचित की गई नई आबकारी नीति में सरकार ने ड्राई-डे की संख्या को कम करने का वादा किया था लेकिन उसके आदेश जारी नहीं किए थे। विभाग ने अब इसका आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। देश के अधिकांश राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रमुख त्यौहारों और राष्ट्रीय अवकाश पर शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाती है। आबकारी विभाग द्वारा उस दिन को ड्राई-डे यानि सूखा दिवस घोषित करते हुए उन दिनों की सूची जारी की जाती है। इस दिन पूरे राज्य में शराब की दुकानें बंद रहती हैं और शराब की ब्रिकी करना मना है। आज भी बिहार जैसे राज्य में शराब मुक्त नीति चल रही है जिसके तहत शराब बेचना गैर-कानूनी है। दिल्ली सरकार के इस विवादास्पद फैसले का कई स्तर पर विरोध होना स्वाभाविक है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment