Saturday, 29 January 2022
चेतावनी
यदि आप वैक्सीन की बूस्टर डोज पाने की जल्दी में हैं तो सावधान हो जाएं, नहीं तो धोखेबाजी का शिकार हो सकते हैं। दरअसल साइबर जालसाज बूस्टर डोज के बारे में बताने के बहाने लोगों की जानकारी हासिल कर जेब पर डाका डाल रहे हैं। पिछले दिनों इस तरह की कुछ शिकायतें पुलिस के पास आई हैं। इसलिए अगर आपके पास भी कोई ऐसी कॉल आती है या फिर कोई मैसेज या फीशिंग मआएल का लिंक आता है तो आपको सतर्प होने की जरूरत है। इस तरह सेठगी हो रही है... साइबर ठग खुद को सरकारीकर्मचारी बताते हुए कॉल पर पूछते हैं कि क्या आपने डबल डोजया बूस्टर डोज लगवा ली है? इसके बाद वह टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन की बात कहता है। रजिस्ट्रेन के नाम पर वह पहले तो आपसे सामान्य जानकारी पूछते हैं। इसके बाद वह आपको कोई तारीख बताते हैं कि इस दिन आपको टीका लग सकता है। अंत में रजिस्ट्रेशन के आखिरी चरण के नाम पर एक ओटीपी मांगते हैं। आप उसे रजिस्ट्रेशन का ओटीपी समझते हैं, जबकि वह बैंकिंग ट्रांजेक्शन से जुड़ा होता है। आप जैसे ही वह ओटीपी बताते हैं तो आपके खाते से रुपए निकाल लिए जाते हैं। साइबर जालसाजी द्वारा अपनाए जा रहे इस तरहके हथकंडों के बारेमें खुद पीड़ितों ने पुलिस को बताया है। दिल्ली पुलिस ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ठगी करने को लेकर 625 मामले दर्ज किए थे, जबकि 650 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था। इस साल में साइबल ठगी में लिप्त 25000 नम्बर ब्लैक लिस्ट कराए गए हैं। खास बात यह है कि इन नम्बरों में सबसे ज्यादा नम्बर झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मेवात और यूपी-हरियाणा व राजस्थान से ट्रांजेक्शन से जुड़े बताए जाते हैं। ठगी में लिप्त 351 बैंक अकाउंट को भी सीज कराया जा चुका है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment