Thursday, 10 March 2022
किसान पहले राज बदलें फिर खुद की सरकार बनाएं
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों से कहा कि वह लड़ने के लिए पहले सवालों को तो समझें। उन्होंने किसानों से कहा कि वह सबसे पहले राज बदलें, फिर एकजुट होकर अपनी सरकार बनाएं। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को गांव कंडेला (जींद) के कंडेला, खाप एवं माजरा खास द्वारा आयोजित किसान सम्मान समारोह में कहा कि किसान खुद को ताकतवर बनाएं, लेकिन यह तभी संभव है जब दिल्ली के लाल किले पर खुद का झंडा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि किसान एक साल से ज्यादा वक्त तक सड़कों पर दिल्ली में गर्मी, सर्दी तथा बारिश की परवाह किए बिना डटे रहे। उन्होंने कहा कि खापें हमारी ताकत हैं। जब भी खापों को जरूरत होगी, तो वह उनके साथ खड़े होंगे। उन्होंने ल़ड़कियों को पढ़ाने, सामूहिक भोज बंद करने और दहेज प्रथा पर रोक लगाने की अपील भी की। बता दें कि सत्यपाल मलिक भारत सरकार के मेघालय के राज्यपाल हैं। वह अपने विवादास्पद व सख्त टिप्पणियों के लिए भी जाने जाते हैं। पर यह ताजा बयान गंभीर है। चुनी हुई सरकार को बदलने का आह्वान करके मलिक साहब ने सारी हदें पार कर दी हैं। उनके ऐसे विवादास्पद बयानों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment