Tuesday, 15 March 2022

पाकिस्तान सीमा में भारतीय मिसाइल गिरी

एक सनसनीखेज हादसे में दुर्घटनावश चली भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल पाकिस्तान में जा गिरी। यह सीमा के 125 किलोमीटर अंदर खानेवाल जिले में मियां चक्क में गिरी थी। हालांकि इसमें किसी तरह का विस्फोटक नहीं होने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सरकार ने इस मामले में गलती मान ली है। रक्षा मंत्रालय ने कहाöइस गंभीर चूक को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच (कोर्ट ऑफ इंक्वायरी) के आदेश दिए हैं। साथ ही घटना पर खेद भी जताया है। पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को दावा कियाöएक तेज रफ्तार मिसाइल भारत की ओर से उसकी वायुसीमा में दाखिल हुई और मियां चक्क के पास गिरी। भारत के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार देर शाम इस बारे में आधिकारिक बयान जारी कर स्थिति को स्पष्ट किया। इसमें कहा गया कि नौ मार्च 2022 को नियमित रखरखाव के दौरान तकनीकी गड़बड़ी हुई और एक मिसाइल गलती से चल गई। भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और उच्चस्तरीय जांच करवाने का आदेश दिया है। पता चला है कि यह मिसाइल पाकिस्तान में चली गई थी। यह घटना काफी खेदजनक है, लेकिन यह राहत की बात है कि इससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तान की तरफ से मामले को हवा देने की कोशिश के तहत विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की तरफ से एक बयान जारी कर भारत पर आरोप लगाया गया कि इससे सऊदी, कतर एयरलाइंस व दूसरी घरेलू उड़ानों को नुकसान भी पहुंच सकता था। उन्होंने कहा कि आगे का फैसला पूरे घटनाक्रम पर भारत के रवैये को देखते हुए किया जाएगा। उन्होंने इस बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्यों के राजदूतों को विदेश मंत्रालय बुलाकर जानकारी देने की बात कही। भारतीय सुपरसोनिक वस्तु 40 हजार फुट ऊंचाई पर थी और यात्री उड़ानें 35 से 42 हजार फुट की ऊंचाई के बीच रहती हैं। ऐसे में यह यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा हो सकती थी। शुक्र है कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और मामला शांत हो गया है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment