Tuesday 22 March 2022

पाक आतंक प्रायोजक देश घोषित हो

अमेरिकी राज्य पेनस्लिवेनिया के एक सांसद ने पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजक देश के रूप में नामित करने की अपील की है। इसके लिए एक बिल पेश किया गया है। प्रतिनिधि स्कॉट पेरी ने आधिकारिक रूप से एक बिल पेश किया है, जो पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित देश के रूप में नामित करने की मांग करता है। यह बिल अब अमेरिका के विदेश मामलों पर यूएस हाउस कमेटी के पास भेजा गया है। आतंकवाद प्रायोजक देश के रूप में नामित किए जाने के नतीजे के तौर पर चार प्रमुख श्रेणियों में प्रतिबंध लगते हैं। इनमें अमेरिकी विदेश सहायता पर रोक, सुरक्षा उपकरणों के निर्यात एवं बिक्री पर रोक, वस्तुओं के निर्यात पर कुछ नियंत्रण और अनेक प्रकार के आर्थिक एवं अन्य प्रतिबंध शामिल हैं। आतंकवाद प्रायोजक देश की उपाधि मिलने पर कानूनी पाबंदियों का सामना भी करना पड़ता है। अमेरिका के तीन प्रभावशाली सांसदों ने इन आरोपों की जांच कराने की मांग की है कि अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के तौर पर चुने गए मसूद खान के आतंकवादियों और इस्लामिक संगठनों से संबंध हैं। पाक ने पिछले महीने कहा था कि अमेरिकी सरकार ने वाशिंगटन में राजदूत के तौर पर खान के नामांकन को मंजूरी दे दी है। इससे कुछ दिन पहले एक प्रतिष्ठित अमेरिकी सांसद ने राष्ट्रपति जो बाइडन को लिखित पत्र में उनका राजनयिक परिचय पत्र खारिज करने और उन्हें आतंकियों का सच्चा हमदर्द करार देने का अनुरोध किया था। पिछले साल अगस्त तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति रहे खान को नवम्बर में अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के तौर पर नामित किया गया। लिखे पत्र में कहा गया है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण है कि सरकार राजदूत खान के संबंध में विदेश एजेंट पंजीकरण कानून के किसी संभावित उल्लंघन की जांच करे। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment