Monday, 14 February 2022

10 सैकेंड में मलबे में बदल जाएगी 32 मंजिला ट्विन टॉवर

नोएडा-ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने की दिशा में कागजी कार्यवाही शुरू हो गई है। मुंबई की एडिफिस कंपनी से सूबर टैश ने करार किया है। विस्फोटक लगाकर इस इमारत को गिराया जाएगा। आगामी कुछ दिनों में ही एडिफिस कंपनी साइट पर मशीन उपकरण व अन्य सामान पहुंचाने का काम शुरू कर देगी। 22 मई को सिर्प एक धमाका होगा और मात्र 10 सैकेंड में ट्विन टॉवर मलबे में तब्दील हो जाएगा। गत बुधवार को सीईओ रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली बैठक में ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण को लेकर मलबा हटाने की पूरी कार्ययोजना पर चर्चा हुई। 22 अगस्त तक बिल्डर या ध्वस्तीकरण कंपनी को मलबा मौके से पूरी तरह से हटाना होगा। एडिफिस को ट्विन टॉवर ध्वस्त करने का काम सौंपा गया है। कंपनी के इंजीनियरों ने बताया कि कंट्रोल ब्लास्ट से ट्विन टॉवर को पूरी तरह खाली जगह में गिराया जाएगा। विशेषज्ञों की देखरेख में विस्फोटक लगाने में 90 दिन का समय लगेगा। इसके बाद मात्र 10 सैकेंड में पूरी इमारत धराशायी हो जाएगी। धूल के गुबार कई दिनों तक छाये रह सकते हैं। आसपास रहने वालों को कुछ दिनों तक यहां से किसी अन्य जगह पर भी शिफ्ट किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment