Friday, 11 February 2022
मैं अहंकारी सिद्धू के खिलाफ ही चुनाव लड़ूंगा
नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अमृतसर से ताल ठोंकने वाले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने आखिरकार मजीठा से अपनी दावेदारी वापस ले ली। हालांकि उनकी पत्नी गनी मजीठिया शिरोमणि अकाली दल की ओर से चुनाव मैदान में उतरेंगी। इस मौके पर मजीठिया कुछ भावुक भी नजर आए। उन्होंने कहा कि अब वह अहंकारी नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पूर्वी हल्के से ही चुनाव लड़ूंगा। प्रेसवार्ता में मजीठिया ने कहा कि जब उन्होंने मजीठा से चुनाव लड़ा था तो इसी को अपना परिवार माना था। उन्होंने नम आंखों से कहा कि अहंकारी नवजोत सिंह सिद्धू का घमंड तोड़ने के लिए उन्हें पूर्व हल्के (अमृतसर) से चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लेना पड़ा। सिद्ध के साथ हंसते हुए अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि अब वह सिद्धू को दिल से हंसना सिखाएंगे। सिद्धू लाफ्टर चैलेंज शो में हंसने का पैसा लेते हैं, लेकिन अब वह उन्हें मुफ्त में हंसाना सिखाएंगे। उन्होंने पूर्वी इलाके के लोगों को मजीठा हल्के के लोगों की तरह दिल से प्यार करेंगे और ऐसी विकास की तस्वीर पेश करेंगे, जो पिछले 18 सालों में नहीं हुई। सिद्धू को सिर्फ लड़ना आता है और लोगों के सामने झूठ का नमूना पेश करना आता है। उधर पटियाला में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने स्वार्थ के लिए पंजाब की सुरक्षा के साथ समझौता करने वालों को देश की बागडोर नहीं सौंपी जा सकती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के जिस सेना प्रमुख के इशारे पर हर दिन सीमा पर भारतीय सैनिक मारे जा रहे हैं, उनके साथ सिद्धू गले मिलते हैं और पाक पीएम इमरान खान से दोस्ती का दम भरते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment