Monday, 14 February 2022

अफसरों के तबादले की एवज में 10 करोड़ नकद

पंजाब सीएम चरणजीत Eिसह चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह उर्प हनी ने कुबूल किया है कि उसने राज्य में अधिकारियों के तबादले और रेत खनन कार्यों के बदले 10 करोड़ रुपए नकद लिए थे। यह दावा ईडी ने एक बयान में किया। हनी हिरासत में हैं। एजेंसी ने 18 जनवरी को हनी और अन्य लोगों के खिलाफ छापे की कार्रवाई की थी और उनके परिसरों से 7.9 करोड़ नकद और हनी से जुड़े संदीप कुमार नामक व्यक्ति के यहां से करीब दो करोड़ रुपए जब्त किए थे। एजेंसी ने कहा कि ईडी ने छापे के दौरान कुदरतदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह उर्प हनी, हनी के पिता संतोख सिंह और संदीप सिंह के बयान रिकॉर्ड किए थे। इससे यह पता चलता कि जब्त किए गए 10 करोड़ रुपए भूपेंद्र Eिसह के थे। इसके अलावा भूपेंद्र ने यह भी कुबूल किया कि जब्त रकम उसे अधिकारियों की तैनाती, तबादले और रेत खनन कार्यों के बदले में मिली थी। ईडी का दावा है कि अब खुद भूपेंद्र सिंह हनी ने ही मान लिया है उसे रेत खनन कार्यों और अधिकारियों के स्थानांतरण-पोस्टिंग करवाने के बदले में नकद कैश मिले थे। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment