Sunday, 6 February 2022
दो पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने
नैनीताल की लालकुआं सीट पर दिलचस्प चुनाव होने वाला है। यहां दो पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा व पूर्व सीएम हरीश रावत। शनिवार को भाजपा नेता व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने तीखा हमला किया। विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत के लिए लालकुआं राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगा। इस पर हरीश रावत ने जवाबी हमला करते हुए कहाöलालकुआं से निकले अमृत से पूरे प्रदेश का भला होगा। उन्होंने बाहरी और पैराशूट कहने वाले भाजपाई संकीर्ण मानसिकता के हैं। हल्द्वानी के भाजपा संभाग कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि लालकुआं हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगा। उत्तराखंड में दल बदलने का सिलसिला अब भी जारी है। चुनाव से एक साल पहले दल बदलने वालों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की व्यवस्था बनाने पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरक सिंह का हरीश रावत से माफी मांगकर कांग्रेस में जाने का फैसला गलत होगा। पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के तीखे बयान पर हरीश रावत ने नरम अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे तो लालकुआं राजनीतिक मौत का कुआं नहीं बल्कि अमृत का पुंड लगता है। इस अमृत पुंड से भविष्य में लालकुआं के लोगों के साथ-साथ पूरे प्रदेश का भला होगा। उन्होंने कहा कि पता नहीं लालकुआं के प्रति वह कैसी भावना रखते हैं। जिस वजह से लालकुआं उन्हें मौत का कुआं लगता है। मुझे यहां अमृत नजर आया। भाजपा की संकीर्ण मानसिकता वाले लोग उन्हें बाहरी और पैराशूट प्रत्याशी बना रहे हैं। हमें लगता है कि लालकुआं से हरीश रावत को हराना आसान नहीं। पर चुनावों का क्या कहा जा सकता है कि किस करवट ऊंट बैठे?
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment