Sunday, 20 February 2022

क्या फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस देखी है

निजी मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने के लिए फर्जी मरीज भर्ती किए जाने का तथ्य जानकार सुप्रीम कोर्ट हैरान हो गया। शीर्ष अदालत ने कॉलेज की ओर से पेश वकील से पूछाöक्या आपने मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म देखी है? जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ व जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने सोमवार को धुले स्थित अण्णासाहेब चढ़ामन पाटिल मैमोरियल मेडिकल कॉलेज के मामले में सुनवाई कर रही थी। पीठ ने कॉलेज के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहाöयह ऐसा मामला है, जहां बाल चिकित्सा वार्ड में सभी बच्चों को बिना किसी बीमारी के भर्ती किया गया था। अस्पताल में नकली मरीज कैसे थे? मकर संक्रांति पर बीमारी खत्म नहीं होती है। यह मामला फर्जी रिकॉर्ड का है। एनएमसी ने जनवरी में एक औचक निरीक्षण के बाद कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए छात्रों की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 करने की अनुमति वापस ले ली थी। इतना ही नहीं, पहले से 100 छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया भी निलंबित कर दी गई। इस निर्णय को कॉलेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में आया। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment