Tuesday 15 February 2022

शराब पीने वालों की चांदी

राजधानी दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लागू हो जाने के बाद शराब के शौकीनों की तो जैसे बल्ले-बल्ले हो गई है। इसकी बानगी शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में देखने को मिली। शराब के ठेकों के बाहर उमड़ी भीड़ और पेटी पर पेटी फ्री ले जाते शराब का वीडियो दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल रहा। यही नहीं, कई जगहों पर तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर लोगों को तितर-बितर करना पड़ा। दरअसल नई आबकारी नीति की वजह से शराब के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। शराब के दामों में 30-40 प्रतिशत तक की छूट ने लोगों को शराब की दुकानों की तरफ दौड़ने को मजबूर कर दिया है। बता दें कि सभी रिटेलर्स ने शराब के स्टॉक पर छूट देनी शुरू कर दी है। जानकारों के मुताबिक नई नीति की वजह से अब रिटेलर्स खुद अपने स्टॉक की कीमत तय कर सकते हैं। ऐसे में कई शराब विक्रेताओं ने शराब के दामों में भारी डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। अब दिल्ली में गुरुग्राम और नोएडा के मुकाबले में भी सस्ती शराब बिकने लगी है। देसी-विदेशी सभी ब्रांड पर छूट रिटेलर्स भारतीय ब्रांड पर तो भारी मात्रा में छूट दे रहे हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो शेयर किए गए हैं जिसमें दिखाया गया है कि शराब की दुकानों पर पेटी के साथ पेटी, अद्धा और पव्वे के साथ पव्वा बिल्कुल फ्री। वीडियो में एक व्यक्ति बता रहा है कि नंदनगरी की एक शराब की दुकान में यह ऑफर दिया जा रहा है जिसकी वजह से फ्लाइओवर के ऊपर से लेकर नीचे तक लोगों की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है। आलम यह है कि शराब की दुकान से लोगों को दूर करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं। लोग अपने हाथों में पेटी की पेटी शराब लेकर जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में कई लिकर स्टोर्स ने कॉम्पिटिटिव प्राइजिंग शुरू कर दी है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment