Wednesday 2 February 2022

...जब प्रधानमंत्री घर छोड़कर परिवार सहित भागे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो और उनके परिवार ने भारी विरोध प्रदर्शन की वजह से देश की राजधानी ओटावा स्थित अपने आवास को छोड़ दिया है और एक गुप्त स्थान पर स्थानांतरित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन जनादेश और अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिबंधों को समाप्त करने का आह्वान करने के लिए शनिवार को हजारों ट्रक चालक और अन्य प्रदर्शनकारियों ने राजधानी शहर में एकत्रित होकर और पीएम ट्रूडो के आवास को घेर लिया। इन ट्रक चालकों ने करीब 20 किलोमीटर तक की लंबी लाइन बना दी। कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन के मुताबिक हजारों ट्रक ड्राइवर और अन्य प्रदर्शनकारी शनिवार को राजधानी ओटावा में इकट्ठे हो गए। राजधानी ओटावा में प्रधानमंत्री आवास को 50 हजार ट्रक ड्राइवरों ने 20 हजार ट्रकों के साथ चारों तरफ से घेर लिया। उनकी मांग है कि वैक्सीन जनादेश और अन्य हेल्थ प्रतिबंधों को खत्म किया जाए। प्रदर्शनकारी अपने बच्चे, बुजुर्ग और विकलांग लोगों को साथ लेकर पहुंचे। इन लोगों ने प्रधानमंत्री को लेकर अश्लीलता से भरी नारेबाजी भी की। प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों को टेसला कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एफ एलन मस्क का भी समर्थन मिला। मस्क ने ट्वीट करके कहाöकनाडाई ट्रक चालकों का शासन और अब इसकी गूंज अमेरिका तक देखी जा रही है। ज्यादातर लोगों का विरोध कोविड महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के नियम को लेकर है। विंडसर से आए एक ट्रक ड्राइवर साव विजी ने कहा कि वह ज्यादा काम इसलिए नहीं कर सकते क्योंकि बिना वैक्सीन लगवाए वह प्रांत की सीमा पार नहीं कर सकते, विजी अपने परिवार में अकेले कमाने वाले हैं। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment