Friday, 11 February 2022
बलोच सेना ने मारे 100 पाकिस्तानी सैनिक
बलोच मुक्ति सेना (बीएलए) के विद्रोहियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले बलोचिस्तान प्रांत के पंजपुर, नशूरी इलाके में पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर कोर के दो ठिकानों पर भीषण हमला कर 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि हमले में पाक सेना के फ्रंटियर कोर के आईजी मेजर जनरल अयमान बिलाल सफदर की भी मौत हो गई है। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने बीएलए के विफल होने का दावा करते हुए कहा कि हमले में 10 सैनिकों की मौत हुई, जबकि 15 से ज्यादा विद्रोहियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने शुरुआत में केवल एक सैनिक के मारे जाने का दावा किया था। लेकिन बाद में पाकिस्तान प्रमुख जनरल बाजवा ने 10 सैनिकों की मौत की बात स्वीकार कर ली। वहीं बीएलए के प्रवक्ता जियाद बलोच ने बयान में दावा किया कि 100 से ज्यादा सैनिकों की मौत हुई है। पाक सेना ने हमले के बारे में मीडिया में खबरें प्रसारित करने से रोक लगा दी है। इलाके में इंटरनेट और फोन बंद कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले को विफल करने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए कहा कि पूरा देश पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ा है। कब्जे का विरोध कर रहे बलोच कबीलों के इलाकों पर पाक सेना ने कहर बरपा रखा है। परेशान बलोचों ने हथियार उठाए और 2000 लोगों ने बीएलए बनाई। इतना बड़ा हमला और इतने सैनिकों के हताहत होने वाली यह घटना बहुत बड़ी है। 100 सैनिक मारे गए आम घटना नहीं है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment