Friday, 4 February 2022
एक बार फिर हूतियों ने अबुधाबी पर हमला किया
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा कि उसने यमन के हूति विद्रोहियों की तरफ से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया है। हूती विद्रोहियों का यह हमला ऐसे समय हुआ है जब इजराइल के राष्ट्रपति आईजैक हर्जोग अमीरात की यात्रा पर हैं। यह किसी इजरायली राष्ट्रपति की पहली यूएई यात्रा है। यूएई के रक्षामंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मिसाइल को रास्ते में ही रोक कर नष्ट कर दिया गया है। इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया गया कि मिसाइल का मलबा एक निर्जन क्षेत्र में गिरा। हालांकि बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि मिसाइल का निशाना यूएई की राजधानी अबुधाबी थी या दुबई को निशाना बनाकर हूतियों ने मिसाइल हमला किया था। यूएई की समाचार एजेंसी वाम के मुताबिक देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि हमले के बावजूद देश में हवाई यातायात सामान्य रूप से जारी है। सोमवार का हमला तब हुआ जब इजरायली राष्ट्रपति आईजैक हर्जोग अबुधाबी में यूएई के शासक शेख मुहम्मद बिन जायद रूल रहमान के साथ सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा कर रहे हैं। एक इजरायली अधिकारी ने समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया कि राष्ट्रपति आईजैक हर्जोग ने रात अबुधाबी में बिताई। राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि हूती हमले के बावजूद राष्ट्रपति अपनी यूएई यात्रा जारी रखेंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका ने पिछले सप्ताह एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी और चेतावनी दी थी कि यूएई में लगातार मिसाइल या ड्रोन हमलों का जोखिम है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक ट्वीट में आलोचना कर कहा-ऐसे समय जब इजरायल के राष्ट्रपति पूरे क्षेत्र में बातचीत और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात का दौरा कर रहे है, हूतियों ने नागरिकों के लिए खतरा पैदा करने वाले हमले जारी रखे हैं। हूतियों ने पहले भी मिसाइलें दागी हैं। इनमें से एक तो अबुधाबी में गिरी भी। मध्यपूर्व की स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment