Friday 5 October 2012

सोनिया गांधी के विदेशी दौरों पर खर्च 1880 करोड़ पर बवाल


 Published on 5 October, 2012
अनिल नरेन्द्र
 गुजरात में चुनावी बिगुल बज गया है। गुजरात विधानसभा का दो चरणों में मतदान होगा। 182 सीटों के लिए 13 और 17 दिसम्बर को मतदान होगा। मतगणना 20 दिसम्बर को होगी। चुनाव की घोषणा से ठीक पहले नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जबरदस्त हमला बोल दिया। सोनिया के गुजरात दौरे से पहले फेंकी गई मोदी की सियासी फिरकी की वजह से यहां सियासी जंग में तूफान-सा आ गया है। मोदी ने दावा किया कि सोनिया गांधी के इलाज के लिए विदेशी दौरों में 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा केंद्र सरकार ने खर्च किए। साथ ही मोदी ने यह भी कह दिया कि यदि उनकी जानकारी गलत है तो वह सार्वजनिक रूप से सोनिया से माफी मांगेंगे, लेकिन वह इस सवाल पर कायम हैं कि देश को यह जानने का अधिकार है कि सोनिया के इलाज पर कितना धन खर्च किया गया? मोदी ने कहा कि 12 जुलाई को एक समाचार पत्र में प्रकाशित एक रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने यह दावा किया है। मोदी के अनुसार यह रिपोर्ट सूचना का अधिकार कानून के तहत हरियाणा के हिसार में एक युवक आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा के आवेदन पर सरकार से मिली जानकारी पर आधारित थी। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार या सोनिया गांधी ने उस रिपोर्ट का खंडन नहीं किया है। मोदी ने केंद्र पर बरसते हुए सवाल किया कि क्या यह राशि सरकारी खजाने से खर्च नहीं की गई? इस राशि से तो हम पूरे गुजरात राज्य के लिए बिजली पैदा कर सकते थे। आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा को आरटीआई के जरिए सोनिया के इलाज का जो ब्यौरा मिला है उसके अनुसार सात विदेशी दौरों के समय खातिरदारी पर भारतीय दूतावास ने करीब 80 लाख रुपए खर्च किए। जोहांसबर्ग में 14,06,650, लंदन (3 अक्तूबर 2007) 2,82,913, लंदन (15 से 26 मार्च 2011) 35,91,970, ब्रुसेल्स (9 से 12 नवम्बर 2006) 8,573, म्यूनिख (8 से 10 जून 2007) 39,284, शंघाई (29 अक्तूबर 2007) 14,14,573 और बीजिंग (7 से 9 अगस्त 2008) 12,57,793। कांग्रेस ने मोदी के आरोपों का अभी तक कोई सीधा जवाब नहीं दिया। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोदी पर हमला करते हुए उनकी तुलना हिटलर के प्रोपेगंडा मिनिस्टर गोएब्लस से की। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने मोदी को नाजी स्टाइल में ट्रेनिंग दी है और वह दुप्रचार करने में माहिर हैं। दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा कि संघ अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देता है कि झूठ बोलो, जोर-जोर से बोलो और बार-बार बोलो। क्या इससे गोएब्लस की याद नहीं आती। खुद सोनिया गांधी बुधवार को गुजरात गई थीं। राजकोट में विधानसभा चुनाव का बिगुल पूंकते हुए  उन्होंने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने महंगाई, भ्रष्टाचार व रिटेल में एफडीआई के मुद्दों पर मनमोहन सरकार का बचाव किया पर अपने विदेशी दौरों पर सरकारी खजाने से 1880 करोड़ रुपए खर्च किए जाने संबंधी मोदी के आरोपों से किनारा कर लिया। अपने भाषण में सोनिया ने नरेन्द्र मोदी का सीधा नाम तक कहीं नहीं लिया। रिटेल के मसले का जिक्र करने के बाद उन्होंने कहा कि जब हम देश हित में कदम उठाते हैं तो हमारे ऊपर तरह-तरह के हमले होते हैं। हमने न पहले कभी इसकी परवाह की है, न आगे करेंगे।

No comments:

Post a Comment