Saturday 13 October 2012

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का भूत फिर निकला बाहर


 Published on 13 October, 2012
 अनिल नरेन्द्र
 क्रिकेट और मैच फिक्सिंग का भूत समय-समय पर  बाहर निकल आता है पर अब की बार एक नया भूत निकला है। यह है अम्पायरों में फिक्सिंग का भूत। हाल ही में समाप्त हुए टी-20 वर्ल्ड कप और अगस्त में हुए श्रीलंका प्रीमियर लीग में फिक्सिंग के एक नए खुलासे से क्रिकेट जगत में एक बार फिर हड़कम्प मच गया है। लेकिन इस बार फिक्सिंग का काला दाग खिलाड़ियों पर नहीं  बल्कि अम्पायरों के दामन पर लगा है। एक भारतीय टीवी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन में छह अंतर्राष्ट्रीय अम्पायरों को पैसे लेकर फिक्सिंग के लिए तैयार होने का खुलासा किया है। इन तीन दागी अम्पायरों में श्रीलंका के तीन अम्पायर गामिनी दिसानायके, मौरिस विंस्टन, सगारा गलागे, पाकिस्तान के दो अम्पायर नदीम गौरी और अनीस सिद्दीकी  शामिल हैं। छठे अम्पायर बांग्लादेश के नादिर शाह हैं। यह मामला कुछ ऐसे शूट किया गया। टीवी चैनल के अंडर कवर एजेंट ने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कम्पनी के प्रतिनिधि के तौर पर इन अम्पायरों से सम्पर्प साधा। इस स्टिंग में 90 वनडे और तीन टी-20 मैचों में अम्पायरिंग कर चुके नादिर शाह अंतर्राष्ट्रीय घरेलू स्तर के किसी भी मैच को फिक्स करने के लिए राजी हो गए। श्रीलंकाई अम्पायर गलागे तो सिर्प 50 हजार रुपए में फिक्सिंग के लिए तैयार हो गए। आईसीसी के पूर्व पाकिस्तानी अम्पायर नदीम गौरी ने अंडर कवर एजेंट से वादा किया कि वह पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। गौरी ने 43 वनडे और 14 टेस्ट मैचों में अम्पायरिंग की है। पाकिस्तान के दूसरे दागी अम्पायर अनीस सिद्दीकी भारत के पक्ष में फैसला देने के लिए तैयार दिखे। अंडर कवर एजेंट ने बांग्लादेशी अम्पायर शरफुद्दोला इब्ने शाहिद से भी सम्पर्प साधा था। लेकिन शरफुद्दोला ने पैसों के बदले किसी भी तरह की सहायता करने से इंकार कर दिया। हालांकि इन अम्पायरों में से सिर्प दो शरफुद्दोला और नादिर शाह के इलीट पैनल में हैं। मौरिस विंस्टन आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के 17 सितम्बर को हुए टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में पिच, मौसम, टॉस और प्लेइंग इलेवन की जानकारी मुहैया कराने के लिए सिर्प 50 हजार रुपए में तैयार हो गए। दिसानायके ने तो एक कदम और आगे जाते हुए कहा कि यदि उन्हें अच्छा पैसा दिया जाता है तो वह श्रीलंका क्रिकेट के खिलाफ जाने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को शराब और सैर-सपाटा कराकर कुछ भी काम कराया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को मैच फिक्सिंग के लिए रजामंदी जताने वाले सभी छह अम्पायरों को मामले की जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। अपने बयान में आईसीसी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और उसके सभी पूर्णकालिक सदस्य बोर्ड इस बात पर राजी हो गए हैं कि जांच पूरी होने तक इंडिया टीवी के स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े गए किसी भी अम्पायर को घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय मैच की अम्पायरिंग नहीं करने दी जाएगी। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईसीसी के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अम्पायरों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार केवल आईसीसी के पास है। यह बात अच्छी बात है कि आईसीसी ने इस तरह का कदम उठाया है।

No comments:

Post a Comment