Friday 24 May 2013

और अब बॉलीवुड से जुड़े आईपीएल फिक्सिंग घोटाले



 Published on 24 May, 2013 
 अनिल नरेन्द्र 
 इंडियन फिक्सिंग लीग में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे फिक्सरों के नाम जुड़ते जा रहे हैं। पैसा और ग्लैमर के आईपीएल में भले बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है। अब बॉलीवुड के कनेक्शन के रूप में मशहूर पहलवान रुस्तम-ए-हिन्द रह चुके स्वर्गीय दारा सिंह के सुपुत्र बिग बॉस रिएलिटी शो के विजेता बिन्दु दारा सिंह (वीरेन्द्र रंधावा) का नाम जुड़ गया है। बिन्दु पर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपों में आईपीसी की धाराओं 420, 465 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बिन्दु सट्टेबाजों ज्यूपिटर, रमेश व्यास, पवन जयपुर, अनीस आदि के सम्पर्प में था। वह खुद भी सट्टा लगाता था। पुलिस ने दावा किया कि  उनके पास बिन्दु के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। खुद बिन्दु ने भी अपना गुनाह कबूल किया है। हमने उनका एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और एक डायरी जब्त की है। मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर हिमांशु राय ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बिन्दु सक्रिय तौर पर सट्टेबाजी के सम्पर्प में था। बिन्दु को अभिनेता शाहरुख का भी करीबी माना जाता है। दक्षिण अफ्रीका में 2009 में हुए आईपीएल के दौरान शाहरुख का सभी पार्टियों का आयोजन बिन्दु के जिम्मे था। इस साल के आईपीएल में 6 अप्रैल को चेन्नई-मुंबई मैच के दौरान चेन्नई में धोनी की पत्नी के साथ मैच देखते हुए बिन्दु की फोटो भी सभी अखबारों में छपी है। बिन्दु को उनके पिता दारा सिंह ने 1994 में `करण' नाम की फिल्म से लांच किया था पर वह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। इसके बाद उसने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए और उसका कोई खास नोटिस नहीं लिया गया। खासकर बिन्दु ने सन ऑफ सरदार, कमबख्त इश्क, हाउस फुल आदि में एाक्टिंग की। उसके पर्दे के कैरियर का सबसे सफल चैप्टर बिग बॉस तीन 2009 में विजेता होना माना जा सकता है। बिन्दु ने पहली शादी तब्बू की बहन फरहा से की थी। उसने दूसरी शादी दीना  अमारोवा से की है। पुलिस को बिन्दु पर शक तब हुआ जब गत 13 मई को क्राइम ब्रांच ने रमेश व्यास  नाम के बुकी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार रमेश बुकीज और खिलाड़ियों के बीच की कड़ी का काम करता था। रमेश मुंबई के कालबादेदी इलाके में एक इंटरनेशनल टेलीफोन एक्सचेंज चलाता था, जिसमें से 92 मोबाइल फोन और 18 सिम कार्ड बरामद हुए। उसी की मदद से वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बुकीज के सम्पर्प में था। पुलिस के अनुसार बिन्दु पर सबसे प्रमुख आरोप यह है कि उसने स्पॉट फिक्सिंग की जांच के दौरान दो प्रमुख बुकीज को भारत से बाहर दुबई भगाने में मदद की थी। पुलिस इन दो बुकीज संजय छाबड़ा और उसके भाई पवन छाबड़ा को पकड़ने ही वाली थी पर बिन्दु ने उनकी दुबई की टिकट की व्यवस्था की और 16 मई को दोनों दुबई भाग निकले। इस बात का पता तब चला जब पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट पर भागने की कोशिश कर रहे एक और बुकी प्रेम तरनेजा को एकदम प्लेन पर चढ़ने से पहली ही पकड़ लिया था। प्रेम से पूछताछ में खुलासा हुआ कि बिन्दु ने ही संजय और पवन को भारत से भगाने में मदद की थी, बिन्दु दारा सिंह की गिरफ्तारी से यह आशंका पुख्ता हो रही है कि ग्लैमर के व्यवसाय से जुड़े लोग भी इस फिक्सिंग के काले गोरखधंधे में शामिल हैं। आईपीएल क्रिकेट के नाम पर यह जो सारा मामला हुआ है उससे तो यही आभास होता है कि इसमें सब कुछ पाक-साफ नहीं है।  बेशक आईपीएल में भाग ले रहे तमाम क्रिकेटर फिक्सिंग में शामिल न हों, क्रिकेट के इस त्वरित संस्करण ने कई युवा प्रतिभाओं को सामने लाने का काम किया है, लेकिन एक सच यह भी है कि आईपीएल के हिस्से में बदनामी ही ज्यादा आई है और इसके लिए काफी हद तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ही जिम्मेदार है, जो आईपीएल के जरिए अपना खजाना भरने में तो लगा रहा लेकिन काले धंधे का सच न तो कभी खुद उजागर किया बल्कि काले धंधे का सच सामने आने के बाद उसने हाथ खड़े कर लिए हैं।

No comments:

Post a Comment