Tuesday, 28 May 2013

श्रीनिवासन साहब को इस्तीफा तो देना ही पड़ेगा कहीं यह गोरखधंधा जेल न दिखा दे?


 Published on 28 May, 2013 
 अनिल नरेन्द्र 
भारतीय  क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की उलटी गिनती आरंभ हो चुकी है। उन्हें बचाने के लिए कोई बड़ा नेता भी आगे नहीं आ रहा। डूबते जहाज से सबसे पहले चूहे भागते हैं जबकि एनसीपी नेतृत्व सहित कई बड़े लोगों ने श्रीनिवासन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ा दिया है। मुंबई की स्पेशल सेल भी श्रीनिवासन से पूछताछ के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि उनके दामाद गुरूनाथ मयप्पन ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिनकी वजह से ससुर जी भी शक के घेरे में आ गए हैं। हालांकि ससुर जी ने शनिवार को साफ कहा कि मुझे इस्तीफा देने के लिए कोई बाध्य नहीं कर सकता। कुछ लोग दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैंने कुछ गलत नहीं किया। हमारा अनुमान है कि न केवल श्रीनिवासन बल्कि बीसीसीआई से जुड़े कई दिग्गज जल्द ही धरे जाएंगे। इंतजार हो रहा है पूरी जांच पड़ताल होने का। बीसीसीआई कितनी बुरी पंस सकती है  शायद इसका अभी अंदाजा नहीं। गत सप्ताह मुंबई की अदालत में जांच अधिकारी पुलिस अफसर ने बताया कि पुलिस को शक है कि सट्टेबाजी से मिला सारा पैसा मुंबई से पहले दुबई जाता है, वहां से यह पाकिस्तान जाता है और पाकिस्तान में इस पैसे को आतंकी संगठनों में बांटा जाता है जिसका वह उपयोग भारत विरोधी गतिविधियों में करते हैं। अगर यह सच है तो मामला बहुत संगीन हो जाता है, देशद्रोह का बन जाता है, आतंकियों को समर्थन, मदद करने का बन जाता है। सिर्प स्पॉट फिक्सिंग, मैच फिक्सिंग का नहीं रह जाता। पाकिस्तान तो जुड़ चुका है इस गोरखधंधे से। स्पॉट फिक्सिंग में कथित भूमिका के लिए पाकिस्तानी अम्पायर असद रऊफ पुलिस के जांच दायरे में हैं। पाकिस्तान किकेट बोर्ड के पमुख असरफ ने शुकवार को कहा कि उन्हें इस बात की जानकरी नहीं है कि पाकिस्तानी अम्पायर असद रऊफ आईपीएल फिक्सिंग पकरण जांच के दायरे में क्यों हैं और क्यों उन्हें आगामी चैम्पियंस ट्राफी किकेट टूर्नामेंट से हटाया गया है। आईसीसी ने हमें अब तक यह नहीं बताया कि क्यों हटाया गया है? स्पॉट फिक्सिंग में शुकवार को बॉलीवुड से जुड़े एक स्पॉट ब्वाय को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसके संबंध सुनील दुबई से हैं, जो दाउद के लिए काम करता है। मोहम्मद याहिया नाम का इस स्पॉट ब्वॉय को हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया  है।  उसके संबंध राजस्थान रॉयल्य समेत कुछ अन्य टीमों के खिलाड़ियों से रहे हैं। पुलिस इसे भी सटोरियों व स्पॉट फिक्सिंग करने वाले खिलाड़ियों के बीच की अहम कड़ी बता रही है। याहिया के नाम का खुलासा गिरफ्तार सटोरिया व श्रीसंत के करीबी कहे जाने वाले चंद्रेश पटेल ने किया था। स्पॉट ब्वॉय 47 वर्षीय  मोहम्मद याहिया वही बंदा है जिसकी पुलिस को तलाश थी। यही है जो अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम के मुख्य कर्ताधर्ता माने जाने वाले सुनील दुबई के गुर्गों के लिए काम करता था। श्रीनिवासन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता ही जाएगा। सुबह अगर शरद पवार के लोगों ने  इस्तीफा मांगा तो शाम होते-होते सहारा समूह के पमुख सुब्रत रॉय ने भी ऐसी ही बात कही। उन्होंने इस्तीफे के साथ-साथ चंद शर्तें भी जोड़ दां कि यदि श्रीनिवासन ने पद नहीं छोड़ा तो उनकी कंपनी टीम इंडिया को स्पांसर नहीं करेगी। सहारा आईपीएल से अपनी टीम पुणे वारियर्स को लीग से हटाने की पहले ही  घोषणा कर चुके हैं।  अंत में बता दें कि श्रीनिवासन के बेटे अश्विन ने क्या कहा? आखिर उन्होंने (श्रीनिवासन) ऐसा प्लेन क्यों खरीदा जिसमें बार-बार ईंधन भरवाने की जरूरत पड़ती है। वे ईंधन भरवाने के लिए दुबई ही क्यों रुकते हैं? कुवैत, शारजाह या और कहीं क्यों नहां? आखिर इतना शक्तिशाली व्यक्ति ईंधन भरवाने में चार-चार घंटे बर्बाद क्यों करता है? अश्विन ने यह भी कहा, गुरू (मयप्पन) के चेन्नई और दुबई के कई सट्टेबाजों से रिश्ते रहे हैं। आईपीएल शुरू होने से पहले कई  सट्टेबाजों के सम्पर्प में रहे हैं। कुल मिलाकर श्रीनिवासन साहब इस्तीफा तो देर-सवेर आपको देना ही पड़ेगा कहीं आपको यह गोरखधंधा जेल न पहुंचा दे?

No comments:

Post a Comment