Published on 28 May,
2013
अनिल नरेन्द्र
ब्रिटेन में बुधवार को एक आतंकी हमले में दो हमलावरों
ने एक ब्रिटिश सैनिक का सिर बेरहमी से काट दिया। यह हमला दक्षिण-पूर्वी लंदन के वुलविच
के पास स्थित एक बैरक के नजदीक दिन दहाड़े दोपहर के 2 बजकर 20 मिनट पर हुआ। खबरों के
अनुसार दो इस्लामिक आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस
अधिकारियों ने हमलावरों पर गोलियां चलाईं जिससे वह घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों का
मानना है कि यह राजनीति से पेरित इस्लामिक
आतंकी हमला है। एक वीडियो में हमलावरों को अपने कृत्य को सही ठहराते हुए दिखाया गया
है। घटना स्थल पर काफी संख्या में जमीन पर पड़े चाकू और खून दिखाई दे रहा था। जिस सैनिक
पर हमला हुआ वह हेल्प फॉर हीरोज लिखी शर्ट पहने था। बीबीसी की रिपोर्ट में सूत्रों
के हवाले से कहा गया कि हमलावरों ने अल्ला
हू अकबर के नारे लगाए। ब्रिटेन के पधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस सैनिक की हत्या को ब्रिटेन पर हमला और इस्लाम
के साथ धोखा करार दिया है। उन्होंने कहा यह ब्रिटेन और यहां की जीवनशैली पर हमला भर
नहीं है। यह इस्लाम और देश के विकास में बड़ा योगदान देने वाले मुस्लिम समुदाय के साथ
धोखा भी है। इस्लाम में ऐसा कुछ भी नहीं है जो इस नृशंस कर्म को जायज ठहराए। पता लगा
है कि दोनों कातिल इस्लाम के समर्थन में नारे लगा रहे थे। मुस्लिम देशों से ब्रिटिश
बलों की वापसी की मांग करते हुए वह कह रहे थे, हम अल्ला की कसम खाते हैं कि जब तक तुम
लोग हमें अकेला नहीं छोड़ देते तब तक तुम्हारे खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। गुरुवार को
अपने निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात के बाद
पधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन कट्टरपंथ के खिलाफ अपने सख्त रुख पर कायम रहेगा। हम किसी
भी सूरत में इस तरह की घटनाओं के आगे नहीं झुकेंगे। हम एकजुट होकर कट्टरपंथ की जहरीली
विचारधारा को चुनौती देकर आतंकवाद को मात देंगे।
मृत सैनिक की पहचान हो चुकी है। इस सैनिक का नाम है ड्रमर ली गिरवी और वो द रायल बटालियन
ऑफ फ्यूसिलियर्स के सैकेंड बटालियन में तैनात था। उसकी उम्र 25 साल थी और उसने अफगानिस्तान
में भी अपनी सेवा दी थी। जिन दो हमलावरों ने सैनिक का सिर कलम किया उनमें से एक नाइजीरियाई
मूल का ब्रिटिश नागरिक बताया जा रहा है। इसका नाम माइकल अदिबोलाजी है। 10 साल पहले
वह कट्टरपंथी मुसलमान बन गया था। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पहचान जाहिर नहीं कि
गई है। एक ब्रिटिश रैपर ने सैनिक का सिर काटने वाली घटना को अपनी आंखों से देखा। उसने
ट्विटर पर उसी वक्त इस घटना की आंखों देखी बयां कर दी। रैपर बोया डी ने लिखा ओह माई
गॉड। अभी मेरी आंखों के सामने एक शख्स का सिर काट दिया गया। मैं दुकान पर फल-सब्जी
खरीदने जा रहा था और तभी मैंने ऐसा होते हुए देखा। बोया ने वहां दो अश्वेत लोगों को
अचानक कार से उतरते हुए देखा और उन्होंने एक शख्स का सिर काट दिया। इसके बाद उन्होंने
रिवाल्वर निकालकर हवा में लहरानी शुरू कर दी। ब्रिटेन की स्काटलैंड यार्ड ने एक महिला
समेत दो और लोगों को गिरफ्तार किया। अब तक इस मामले में चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके
हैं।
No comments:
Post a Comment