Published on 31 May,
2013
अनिल नरेन्द्र
पिछले कुछ दिनों से फिल्मी अभिनेत्रियां
अपने-अपने कारणों से सुर्खियों में हैं। सना खान किडनैपिंग केस में तो लीना ठगी केस
में। पहले बात करते हैं सना खान की। बिग बॉस रिएलिटी शो से मशहूर हुई सना खान सलमान
खान की एक फिल्म `मेंटल' की हीरोइन भी है। सना पर अपने चचेरे भाई नावेद के लिए एक नाबालिग
लड़का का अपहरण करने और उसे धमकाने का आरोप पुलिस ने लगाया है। वह हाल ही में दुबई
से फिल्म `मेंटल' का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा करके लौटी थी। केस दर्ज होने के बाद
से ही वह फरार है। पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 15 वर्षीय लड़की से उसका
चचेरा भाई नावेद मुहब्बत करता था। सना को गिरफ्तारी का डर सता रहा है और खबर है कि
उसने एंटीसिपेटरी बेल के लिए अर्जी दी है। आगामी दिनों में केस की बारीकियों का पता
चलेगा। दूसरा केस अभिनेत्री लीना मारिया पाल (25) का है। हिन्दी व तमिल फिल्मों की
अभिनेत्री लीना मारिया पाल को करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में दिल्ली के बसंत पुंज
के एक मॉल से गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ चार बाउंसर भी दबोचे गए हैं। अभिनेत्री
पर उसके दोस्त बालाजी उर्प शेखर रेड्डी के साथ चेन्नई में इन ठगी को अंजाम देने का
आरोप है। वह दक्षिण दिल्ली स्थित फार्म हाउस में आरोपी दोस्त के साथ लिव इन रिलेशन
में छिपकर रह रही थी। हालांकि बालाजी फरार होने में कामयाब हो गया। लीना के बाउंसरों
के पास से चार हथियार, नौ लग्जरी कारें और 81 महंगी घड़ियां बरामद की गई हैं। बालाजी पर निवेश के नाम
पर केनरा बैंक के साथ 19 करोड़ और लीना पर 76 लाख की ठगी का केस दर्ज है। डीसीपी जायसवाल
ने बताया कि 25 मई को चेन्नई पुलिस ने दिल्ली पुलिस से सम्पर्प कर अभिनेत्री और उसके
साथी को दक्षिण दिल्ली के एक फार्म हाउस में छिपे होने की सूचना दी थी। दोनों ने लुभावनी
योजनाओं की आड़ में भोले-भाले लोगों से यह ठगी की थी। पुलिस ने चेन्नई पुलिस द्वारा
बताए गाड़ियों के नम्बरों के आधार पर उनकी गाड़ियों का पीछा किया और सोमवार को बसंत
पुंज के एबियंस मॉल में अभिनेत्री और उसके चार बाउंसरों को ट्रेस कर लिया। पुलिस की
मौजूदगी की भनक बालाजी को लग गई और वह अपनी लैंड कूजर कार से फरार होने में कामयाब
हो गया। पुलिस पूछताछ में लीना मारिया पाल ने बताया कि उन्होंने असोला निवासी मोहिन्द्र
सिंह से चार लाख प्रति माह के किराए पर फार्म हाउस पिछले माह ही लिया था। उन्होंने
अपना पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया था। लेकिन तब पुलिस को इनके ठगी के मामले में फरार
होने की सूचना नहीं थी। लीना ने पुलिस को बताया कि वह बीडीएस ग्रेजुएट है। स्कूली शिक्षा
दुबई में हुई। लीना के माता-पिता दुबई में रहते हैं। करीब दो साल पहले वह मॉडलिंग से
फिल्म इंडस्ट्री में आई थी। लीना मद्रास कैफे, काउजेड्स इन गोवा, कोबरा और रेड चिलीज
नामक फिल्मों में भी काम कर चुकी है। फार्म हाउस से जो गाड़ियां बरामद हुई हैं उनमें
लैंड कूजर, लैंड रोबर, बीएमडब्ल्यू और बेटेंले शामिल हैं। लीना के चार बाउंसरों जिनको
गिरफ्तार किया गया है उनमें तीन सेना के जवान रहे हैं।
No comments:
Post a Comment