Thursday, 30 May 2013

पूरे परिवार को मार डालने वाला राहुल फिल्मों से प्रभावित


 Published on 30 May, 2013 
 अनिल नरेन्द्र 
 फिल्मों और टीवी सीरियलों का बच्चों व युवाओं पर कभी-कभी कितना गहरा असर पड़ता है उसका ताजा उदाहरण गाजियाबाद की नई बस्ती हत्याकांड के आरोपी राहुल की जांच से पता चलता है। उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद की नई बस्ती में बिजनेसमैन सतीश गोयल समेत उनके परिवार के 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उनके ड्राइवर राहुल को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। राहुल को गत बुधवार देर रात रेलवे रोड से गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से  लूटी गई नकदी, ज्यूलरी समेत खून से सनी उसकी शर्ट और मुंह पर बंधा अंगोछा बरामद किया गया है। आईजी जोन भावेश कुमार ने बताया कि चालक ने परिवार के सातों सदस्यों की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया है। सभी की हत्या चाकू से की गई थी। उनके साथ एसएसपी नितिन तिवारी भी थे। आरोपी चालक को पत्रकारों के सामने पेश भी किया गया। पुलिस ने बताया कि चालक राहुल 21 वर्ष का है और कुछ दिन पूर्व ही उसको सचिन गोयल ने नौकरी से निकाला था। सचिन गोयल के पिता सतीश गोयल का गुर्दा बदला जाना था, जिसके लिए करीब सात लाख रुपए घर में रखे थे। उनमें से राहुल ने करीब 4 लाख रुपए चोरी कर लिए। इसके चलते राहुल को नौकरी से निकाल दिया। राहुल इस बात से खफा था। 21 तारीख की रात करीब आठ बजे राहुल चाकू लेकर पीछे वाली गली से सतीश गोयल के मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचा। यहां सतीश गोयल की पुत्र वधू  रेखा गोयल व पौत्री मेधा कमरे में लेटी थीं। इसी दौरान राहुल ने मुंह पर बंधा कपड़ा हटा लिया या हट गया जिससे मेधा व रेखा ने उसकी पहचान कर ली। राहुल ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दोनों की हत्या कर दी। चीख-पुकार सुनकर नीचे के तल से सचिन गोयल ऊपर आने के लिए सीढ़ी चढ़ने वाले ही थे कि राहुल ने सचिन पर चाकू से वार करके उनकी भी हत्या कर दी। इसके बाद कमरे में मौजूद सतीश गोयल की पत्नी की हत्या कर दी। सचिन की बेटी हनी व बेटा अमन बालकनी में भागे तो उन दोनों को भी राहुल ने चाकू से वार कर मार डाला। इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम देने के बाद राहुल ने फ्रिज से पानी की बोतल निकाली और हाथ धोकर पानी पीया। इसके बाद सचिन गोयल के हाथ से सोने की अंगूठी, अन्य जेवरात व कुछ नकदी लेकर फरार हो गया। राहुल जब छत से गोयल के मकान में कूदा था तो उसके पैर में चोट आई थी जिस पर 22 मई की सुबह उसने हीरा लाल अस्पताल में प्लास्टर करवाया था। राहुल गाजियाबाद से फरार होने ही वाला था कि पुलिस ने उसे बजरिया से धर दबोचा। वह बजरिया में ही रहता है। सात हत्याएं करने वाले आरोपी राहुल के फेसबुक एकाउंट से कई और खुलासे हुए हैं। वह हॉलीवुड की खूनखराबे वाली फिल्मों का शौकीन है। फारेस्ट राइडर और जेम्स बांड-007 सीटीज की फिल्में उसकी पसंदीदा हैं। राहुल की मानसिकता का अंदाजा उसके फेसबुक ग्रुप से भी लगाया जा सकता है। वह `फालतू' बदमाश कम्पनी और बैड ब्वाइज एंड वैंड गर्ल्स का मेम्बर है। उसकी फालोअर लिस्ट में लड़के के मुकाबले लड़कियां ज्यादा हैं। फिल्मों का हमारे युवाओं पर कितना नकारात्मक असर पड़ता है राहुल के केस से पता चलता है।

No comments:

Post a Comment