Saturday 27 April 2013

क्रिस गेल ने टी-20 के स्वरूप को नए दौर में पहुंचाया



 Published on 27 April, 2013 
 अनिल नरेन्द्र 
पुणे वारियर्स के खिलाड़ी टी-20 आईपीएल-6 में खेलते हुए रायल चैलेंजर्स के क्रिस गेल ने टी-20  का इतिहास ही बदल डाला। एक ऐसा पन्ना जोड़ दिया जो शायद ही कभी दूर हो सके। जैसे सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकार्ड क्रिकेट टेस्ट से जुड़ गया है उसी तरह क्रिस गेल की यह तूफानी पारी टी-20 रिकार्ड बुक में दर्ज हो गई है। गेल के रनों की आंधी इतनी जोरदार रही जिसे क्रिकेट की सुनामी कहा जा सकता है। गेल का बल्ला एक रन मशीन की तरह रनों की बौछार करता रहा। उनके तरकश में हर तीर है और उनका वार खाली नहीं जाता। चिन्ना स्वामी स्टेडियम एक बार फिर गेल के पराक्रम का साक्षी बना। उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फार्मेट पर इतनी लम्बी लकीर खींच दी है कि उसे पार करना दूसरे क्रिकेटरों के लिए जितनी चुनौती है, उतना ही स्वप्न। पहले 30 गेंदों पर क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी अपने नाम की फिर 66 गेंदों में नाटआउट 175 रनों का पहाड़ अपने नाम कर लिया। गेल की आतिशी पारी की बदौलत रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पुणे वारियर्स को 130 रनों से हराकर आईपीएल-6 के 8 मैचों में 12 अंक जुड़वाकर टेबल में टॉप पर पहुंच गई। गेल का यह शतक किसी भी क्रिकेट फार्मेट में किसी भी स्तर पर सबसे तेज शतक है। इससे पहले यह रिकार्ड यूसुफ पठान के नाम था जिन्होंने राजस्थान रायल्स की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए 37 गेंदों में शतक लगाया था। गेल ने अपनी पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड बनाया। टी-20 क्रिकेट में एक ही पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड ग्राहम नेपियर के नाम था जिन्होंने 2008 में एसेक्स की तरफ से ससेक्स के खिलाफ खेलते हुए इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में अपनी पारी में 16 छक्के लगाए थे। क्रिस गेल ने इस मैच में 17 छक्के लगाए। गेल की पारी की बदौलत रायल चैलेंजर्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 263 बनाया। इससे पहले आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकार्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था, जिसने चेन्नई के चेपक मैदान पर 3 अप्रैल 2010 को इसी रायल चैलेंजर्स के खिलाफ 246 रन बनाए थे। गेल की यह पारी स्ट्राइक रेट के हिसाब से भी तेज रही। गेल ने 66 गेंदों में 17 छक्के और 13 चौकों की सहायता से नाबाद 175 रन बनाए। इससे पहले ब्रेडम मेक्कुलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नाबाद 158 रन बनाए थे। क्रिस गेल ने इस दौरान आईपीएल का सबसे लम्बा छक्का (119 मीटर) लगाया। गेल की दिलशान के साथ पहले विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी भी एक रिकार्ड थी। टी-20 में उनके नाम 11 सेंचुरी का भी रिकार्ड है। कोई भी दूसरा बैट्समैन-6 से ज्यादा सेंचुरी नहीं बना पाया। वैसे आईपीएल-6 में तेज रनों का श्रेय दिल्ली डेयर डेविल्स के वीरेन्द्र सहवाग को भी एक तरह से जाता है। उनकी दिल्ली में धुआंधार पारी से ही दूसरे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा। अगले ही दिन राजस्थान रायल के शेन वाटसन ने सेंचुरी जड़कर आईपीएल-6 में  पहली सेंचुरी बनाई पर इसका नशा ज्यादा दिन नहीं चल सका। क्रिस गेल की तूफानी पारी सब पर भारी पड़ गई। पता नहीं ऐसी तूफानी बल्लेबाजी टी-20 में फिर देखने को मिलेगी या नहीं?

No comments:

Post a Comment