Published on 21 April,
2013
अनिल नरेन्द्र
अभिनेता संजय दत्त को फिलहाल सुपीम कोर्ट से थोड़ी
राहत मिल गई है। सुपीम कोर्ट ने उन्हें समर्पण करने के लिए चार सप्ताह का समय और दे
दिया है। संजय ने समर्पण करने के लिए छह महीने का समय मांगा था। हालांकि कोर्ट ने साफ
किया है कि इसके बाद समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। संजय दत्त को सुपीम कोर्ट ने 1993
के मुंबई धमाकों में अवैध हथियार रखने के जुर्म में पांच साल के कठोर कारावास की सजा
सुनाई थी। दत्त 18 महीने जेल में काट चुके हैं। बुधवार को जैसे ही न्यायमूर्ति पी सदाशिवम
व बीएस चौहान की पीठ संजय की अर्जी पर सुनवाई के लिए बढ़ी, संजय के वकील हरीश साल्वे
ने कहा, सिर्प दया की भीख मांग रहे हैं। किसी संवैधानिक अधिकार की दलील नहीं है। पीठ
ने सवाल किया क्या दत्त विशेष अदालत के फैसले से अवगत नहीं थे, जिसमें उन्हें दोषी
ठहराया गया और आप 278 करोड़ के निवेश (संजय दत्त की उन फिल्मों का बजट है जो अधूरी
हैं) की दलील दे रहे हैं। सीबीआई की ओर से एडिशनल सालिसिटर जनरल हरेन रावल ने इसका
विरोध करते हुए चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर की अध्यक्षता वाली पीठ की ओर से मंगलवार को
तीन दोषियों की याचिका खारिज किए जाने का आदेश बताया। पीठ ने जवाब दिया कि सभी मामलों
में एक ही नियम लागू नहीं कर सकते और यह मामले दर मामले के आधार पर निर्भर करता है।
सीबीआई ने कहा कि सिनेस्टार का आग्रह स्वीकार किए जाने से इस तरह के आवेदनों की बाढ़
आ जाएगी और यह 21 मार्च के फैसले में संशोधन की तरह होगा। पीठ ने इस तर्प से असहमति
जताते हुए कहा कि यह कोई संशोधन नहीं है। अदालत सिर्प समय बढ़ा रही है। अब संजय को
16 मई तक सरेंडर करना होगा। फिल्म निर्माता महेश भट्ट का कहना है, हालांकि मैं संजय
के साथ कोई फिल्म नहीं बना रहा लेकिन इस तरह उन पोड्यूसरों को सपोर्ट मिल जाएगी जिनकी
फिल्मों में संजय हैं। हमको और ज्यादा टाइम की उम्मीद थी, लेकिन फिर भी कुछ रिलीफ तो
इंडस्ट्री को मिल ही गई। संजू की पुलिसगीरी के पोड्यूसर टीपी अग्रवाल का कहना है कि
फिलहाल हमारा डबिंग का काम बचा है और हम दो दिनों में शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि
हमें फिल्मों की पमोशन के दौरान जरूर संजू की कमी महसूस होगी, लेकिन पहली जरूरत शूटिंग
कम्पलीट करने की है। संजू की एक और फिल्म उंगली के डायरेक्टर रेसिल डिसिल्वा ने कहा
कि हम लोग संजू की भलाई की दुआ कर रहे हैं। वह कोई हार्ड कोर किमिनल नहीं हैं और हम
उनके साथ एडजस्ट करेंगे। संजू की इस समय न फिल्में अधूरी पड़ी हैं बल्कि इनमें से कुछ
चार सप्ताह में पूरी हो सकती हैं, बाकी का क्या होगा कहा नहीं जा सकता। लगता तो यही
है कि संजय दत्त को एक बार जेल तो जाना पड़ेगा। राज्यपाल या राष्ट्रपति पता नहीं इन
परिस्थितियों में उन्हें कोई राहत दे सकते हैं या नहीं? दोनों तरफों की दलीलें आ रही
हैं। संजय ने अपनी दलील में कहा था कि उन्होंने सुपीम कोर्ट के 21 मार्च के आदेश के
बाद कोई नई फिल्म साइन नहीं की। लेकिन पहले की अनुबंधित फिल्में अधूरी हैं। अगर फिल्में
पूरी नहीं होतीं तो उनसे जुड़े लोगों का भारी नुक्सान होगा। इन फिल्मों को पूरा करने
में 106 दिन का समय लगेगा साथ ही यह भी कहा कि वह सुधर गए हैं और समाजसेवा व मैरिटीकॉम
भी कर रहे हैं। उनके जेल जाने से करीब नौ सौ परिवार पभावित होंगे जो दिहाड़ी पर उनकी
फिल्मों में काम कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment