Friday 5 April 2013

ड्रग्स केस में फंसते ही जा रहे हैं विजेन्द्र सिंह



 Published on 5 April, 2013 
 अनिल नरेन्द्र 
बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह ड्रग्स मामले में बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। याद दिला दें कि कनाडा निवासी कथित मादक पदार्थ तस्कर कहलों उर्प रुबी को पुलिस ने तीन मार्च को गिरफ्तार किया था और चंडीगढ़ के बाहरी इलाके जीरकपुर स्थित उसके आवास से 130 करोड़ रुपए कीमत की 26 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। विजेन्द्र की पत्नी अर्चना की कार कहलों के मकान के पास से पुलिस ने बरामद की थी। यहीं से विजेन्द्र का इस ड्रग्स मामले में क्या इन्वालमेंट है, इस पर जांच शुरू हुई। इस ड्रग्स विवाद को खत्म करने की मुहिम के तहत भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने सोमवार को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) को तुरन्त स्टार मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह का डोप परीक्षण करने का निर्देश दिया जिस पर पंजाब पुलिस ने हेरोइन लेने का आरोप लगाया है। नाडा के महानिदेशक मुकुल चटर्जी को भेजे गए निर्देश में खेल मंत्रालय ने कहा है कि मीडिया में बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेन्द्र द्वारा कथित रूप से हेरोइन लिए जाने संबंधी खबरें चिन्ताजनक थीं, इसलिए उसने नाडा को इस मुक्केबाज का परीक्षण करने का निर्देश दिया, यह हालांकि टूर्नामेंट के बाहर की जाने वाली जांच होगी। मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार खेलों के आइकन खिलाड़ी के संबंध में इस तरह की रिपोर्टें चिन्ताजनक हैं और इससे देश के अन्य खिलाड़ियों का मनोबल गिरेगा। विजेन्द्र ने हेरोइन लेने से इंकार किया है और इस ताजा जानकारी के सन्दर्भ में उनकी टिप्पणी नहीं ली जा सकी है। पंजाब पुलिस ने दो दिन पहले दावा किया था कि विजेन्द्र ने प्रवासी भारतीय अनूप सिंह कहलों सहित कथित ड्रग तस्करी से हेरोइन प्राप्त करने के बाद उसका 12 बार सेवन किया था। पंजाब पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, अभी तक की गई जांच के अनुसार विजेन्द्र ने करीब 12 बार और राम सिंह (उनके सहयोगी) ने करीब पांच बार हेरोइन का सेवन किया। कनाडा निवासी कथित मादक पदार्थ तस्कर कहलों उर्प रुबी तीन मार्च से ही पुलिस हिरासत में है। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहाöयह बात सामने आई कि मुक्केबाज राम सिंह व विजेन्द्र सिंह ने दिसम्बर 2012 से फरवरी 2013 के बीच कहलों और उसके सहयोगी रॉकी से निजी इस्तेमाल के लिए हेरोइन ली। विजेन्द्र सिंह के मामले को लेकर सोमवार को फतेहगढ़ साहिब पुलिस को झटका लगा। पुलिस ने विजेन्द्र के बाल व रक्त के नमूने लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दायर करने के लिए जिला अटार्नी से राय मांगी थी। जिला अटार्नी ने अर्जी लौटा दी। उन्होंने कहा कि विजेन्द्र के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है और न ही उन्हें अभी तक गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में उनके बाल व रक्त के नमूने नहीं लिए जा सकते। पहले पुलिस उन पर मुकदमा दर्ज करे तब ही सैम्पल की कार्रवाई हो सकती है। विजेन्द्र सिंह ने अपने शानदार कैरियर पर धब्बा लगा लिया है। बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया ने उन्हें तबाह करके रख दिया है। एक प्रोमिसिंग बॉक्सर को इस हाल में देखकर बहुत दुख होता है। बाकी खिलाड़ियों के लिए यह चेतावनी भी है।

No comments:

Post a Comment