कोरोना महामारी के कारण दिल्ली सहित पूरे देश में लॉकडाउन
की स्थिति है। लोगों को घरों में ही बैठना है। ऐसे माहौल में शुक्र है कि अत्यंत जरूरी
बिजली-पानी और गैस जैसी रोज काम आने
वाली वस्तुओं की आपूर्ति पूरी हो रही है। अगर यह सुविधाएं भी न मिलें तो आदमी के लिए
यह कठिन दिन काटने मुश्किल हो जाएं। आपको बिजली-पानी,
रसोई गैस जैसी किसी बुनियादी सुविधा के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान घर से कहीं निकलने की जरूरत नहीं है। भुगतान में
देरी पर आपको जुर्माना देने या कनेक्शन कटने की नौबत नहीं आएगी। आप घर के किराये से
लेकर कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं हैं तो इससे राहत के उपाय भी सरकार ने सुझाए हैं।
कोरोना के आतंक के बीच दिल्ली में बिजली की आपूर्ति करने वाली डिस्कॉम बीएसईएस ने अपने
उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति जारी रखने का भरोसा दिया है। इस बारे में
डिस्कॉम ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि कोरोना के चलते उत्पन्न हुई इस मुश्किल वक्त
में डॉक्टर, नर्स व मेडिकल स्टॉफ के अलावा बीएसईएस भी लगातार
बिना रुके दिन-रात अपनी सेवाएं दे रही है। बीएसईएस कर्मी दिल्ली
के लाखों परिवारों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने घर से दूर
लगातार फील्ड में डटे हुए हैं। कोरोना वायरस के आउट ब्रेक की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं,
अस्पतालों और मेडिकल उपकरणों पर दबाव बढ़ गया है और ऐसे में निर्बाध
बिजली आपूर्ति और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। बीएसईएस अस्पतालों, वॉटर प्लांटों और अन्य आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने वाले संस्थानों के अलावा
आम उपभोक्ताओं को भी विश्वसनीय बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने में दिन-रात जुटी हुई है। इसी तरह पानी की निर्बाध सेवा और रसोई गैस की आपूर्ति भी
सुनिश्चित की गई है। कोरोना महामारी के बीच आईओसी, बीपीसीएल और
एमपीसी जैसी तेल विपणन कंपनियां भारत के लगभग 32 करोड़ घरों में
एलपीजी यानि रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी सुनिश्चित कर रही है। बीपीसीएल के प्रबंधक
सेल अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा है कि हम उपभोक्ताओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि घरेलू
रसोई गैस की कोई कमी नहीं है और हमारे सभी संयंत्र और वितरक नेटवर्प यह सुनिश्चित करने
के लिए अथक रूप से काम कर रहे हैं और सिलेंडर घरों तक पहुंचाए जाएं ताकि वह लोग अपने
घरों में सुरक्षित रहते हुए खाना पकाने में कोई परेशानी महसूस न करें। सो आप निश्चिंत
रहें न तो बिजली की, न पानी की और न रसोई गैस की इस दौरान कमी
होगी। बस आप तो घर बैठिए।
No comments:
Post a Comment