Thursday, 23 April 2020

तीन चरणों में अर्थव्यवस्था खोलेंगे ट्रंप

अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 41,000 के पास  पहुंच चुकी है। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों से संक्रमण के कारण 4491 लोगों की मौत हो चुकी है जो कोरोना के कारण एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की नई चरणबद्ध योजना पेश की। ट्रंप ने राज्यों के गवर्नरों को अपने-अपने राज्यों में पाबंदियों को हटाने पर फैसला लेने की अनुमति दी है। अभी अमेरिका की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी अपने घरों में बंद हैं। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उनका प्रशासन नए संघीय दिशानिर्देश जारी कर रहा है जिससे गवर्नर अपने-अपने राज्यों को फिर से खोलने पर चरणबद्ध तरीके से फैसला ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि आर्थिक दबाव के बीच लंबे समय तक  लॉकडाउन से जन स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। ट्रंप ने 18 पन्नों में पेश किया  लॉकडाउन खोलने का प्लान। पहला चरणöगैर-जरूरी यात्रा से बचें। समूहों में इकट्ठा नहीं हों। रेस्तरां, पूजा स्थल और खेल स्थल सख्त फिजिकल डिस्टेंस प्रोटोकॉल के तहत काम करें। दूसरा चरणöकोरोना वायरस के लौटने के सबूत नहीं हैं, तो गैर-जरूरी यात्रा की जा सकती है। स्कूल और छोटे बार खोले जा सकते हैं, कुछ क्षेत्र समीक्षा के बाद सामान्य रूप से पटरी पर लौट सकते हैं। तीसरा चरणöजिन राज्यों में मामले घट रहे हैं, वह फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ सार्वजनिक स्थानों को खोल सकते हैं। केयर होम जाने या अस्पतालों में मरीजों को देखने जाने की छूट दी जा सकती है। बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण मामले शुक्रवार को 7,00,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं जबकि 35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में ऐसे लोग भी कम नहीं हैं जो राष्ट्रपति ट्रंप के लॉकडाउन प्लान का विरोध कर रहे हैं। कुछ राज्य समर्थन भी कर रहे हैं।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment