Wednesday, 8 April 2020

दिल्ली पुलिस को जनता का सलाम

लॉकडाउन के समय दिल्ली पुलिस कितनी शिद्दत से अपना काम कर रही है यह बात किसी से छिपी नहीं है। कोरोना महामारी के बीच भी पुलिस जवान पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। पुलिस जरूरतमंदों को खाना खिला रही है, मरीजों को अस्पताल पहुंचा रही है। अपनी सेहत की परवाह किए बिना वह अपनी देशसेवा में जुटे हुए हैं। लोक सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया में जमकर दिल्ली पुलिस की सराहना कर रहे हैं। ऐसे में भला खुद दिल्ली पुलिस कमिशनर एसएन श्रीवास्तव अपने जवानों को मोटिवेट (उत्साह बढ़ाने) करने में कैसे पीछे हट सकते हैं। जी हां, पुलिस कमिशनर श्रीवास्तव भी अपने जवानों के काम से बेहद खुश हैं। तमाम डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी से बात करके उन्होंने पुलिस के कामों के लिए उन्हें शाबाशी देने के साथ-साथ इसी तरह काम करते रहने का निर्देश दिया है। डीसीपी एसएचओ के माध्यम से यह संदेश सभी पुलिस कर्मियों तक पहुंचा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे एक डिस्ट्रिक्ट में डीसीपी ने वायरलेस पर तमाम थाने एसएचओ को जरूरी सूचनाएं दीं। इसके बाद सभी को बताया कि पुलिस कमिशनर साहब हमारे काम से काफी खुश हैं, पुलिस काफी अच्छा काम कर रही है। आदेश है कि ऐसे ही काम करते रहें। इसी तरह के मैसेज तमाम डिस्ट्रिक्ट में तैनात पुलिस कर्मियों को दिए जा रहे हैं। चूंकि अब कमिशनर द्वारा खुद ही हर जवान को शाबाशी देना संभव नहीं है। इसलिए डीसीपी के माध्यम से यह मैसेज भेजकर दिन-रात ड्यूटी पर जुटे जवानों को मोटिवेट किया जा रहा है। कमिशनर की ओर से खास निर्देश दिए गए हैं कि भूख से जुड़ी कोई भी कॉल मिले तो उसका खास ध्यान रखें, उस पर तुरन्त एक्शन लें और कॉलर तक खाना पहुंचाएं। इससे साफ है कि अधिकारी यही चाहते हैं कि पुलिस के होते हुए कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए। काम की बात के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को डीसीपी की ओर से यह भी बताया गया कि उन्हें अपना ध्यान भी रखना जरूरी है। उनसे कहा गया है कि वह काम करते समय हर सावधानी बरतें। इसके अलावा अपने परिजनों का भी ध्यान रखें। खास बात यह है भी है कि कमिशनर खुद अपने काम को लेकर पुलिस कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका कहना है कि सीपी अपनी ड्यूटी को लेकर कितने गंभीर हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज सीपी की ओर से दो-तीन ऑर्डर पास किए जा रहे हैं जिसमें निर्देशों के अलावा पुलिस कर्मियों की भलाई के लिए सीपी की अच्छी सोच साफ दिखाई देती है। हम दिल्ली पुलिस के तमाम अफसरों, जवानों को सलाम करते हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि वह अपनी जान की परवाह किए बिना किसी देश के इस संकट की घड़ी में जनता के साथ हैं।

No comments:

Post a Comment