दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित
मरीजों को ठीक उपचार नहीं मिलने पर मरीज की बेटी और पत्नी का दर्द छलक गया। मां-बेटी के दर्द का वीडियो सोशल मीडिया
पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के हस्तक्षेप करने पर मरीज
को ठीक उपचार मिलना शुरू हो गया है। सोमवार सुबह से फेसबुक, ट्वीटर,
वॉट्सएप आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मां-बेटी
के दर्द का वीडियो प्रसारित होना शुरू हुआ। वीडियो में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज
की बेटी और पत्नी दावा कर रही हैं कि उनके पिता और पति को लोकनायक अस्पताल में बेहतर
उपचार नहीं मिल रहा है। वीडियो में मरीज अरविन्द की बेटी प्रतिभा ने कहा कि वह जहांगीरपुरी
की रहने वाली हैं और 16 अप्रैल को उसके पिता की हालत खराब हो
गई थी। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें निजी अस्पताल में ले गए जहां कोरोना की जांच
हुई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद मरीज को लोकनायक अस्पताल
में भर्ती कर दिया गया। प्रतिभा का दावा है कि उनके पिता का अस्पताल में सही उपचार
नहीं हो रहा है। पिता को 102 बुखार है और सोमवार तक किसी डॉक्टर
ने उन्हें नहीं देखा। वह शुगर और हाइपरटेंशन के मरीज हैं, लेकिन
उन्हें खाने को कुछ नहीं दिया जा रहा। इस संबंध में प्रतिभा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री
को टैग कर ट्वीट किया और मदद मांगी कि जल्द से जल्द उनके पिता को उपचार मिले। ट्वीट
के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। लाखों लोगों ने इसे देखा। इसके
तुरन्त बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए अस्पताल
प्रशासन को बेहतर उपचार देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मरीज
को अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया, जिसकी पुष्टि मरीज की बेटी
प्रतिभा ने की। मरीज को ठीक उपचार दिलाने की कोशिश मुख्यमंत्री के आदेश पर तिमारपुर
के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिलीप
पांडे की ओर से की गई। मां-बेटी के वीडियो पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष
मनोज तिवारी ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये शेयर किया और सरकार के इंतजामों पर
सवाल किए। चलो प्रतिभा के पिता का तो बेहतर इलाज हो रहा है और वह भगवान करे बच जाएं
पर उन सैकड़ों कोरोना संक्रमित का पता नहीं अगर यही हाल है तो दिल्ली सरकार के प्रबंधों
पर अस्पतालों के उपचार करने पर प्रश्नचिन्ह जरूर लगता है। सोशल मीडिया का आज कितना
प्रभाव है इस केस से पता चलता है।
No comments:
Post a Comment