Wednesday 29 April 2020

कहीं गुजरात दूसरा इटली-फ्रांस न बन जाए

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की तादाद 3000 पार कर चुकी है। गुजरात में कोरोना से अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राज्य के अधिकारी कम्यूनिटी ट्रांसफर से इंकार कर रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के जिस खतरनाक रूप में वुहान में तबाही मचाई थी वही रूप गुजरात में फैल रहा है। उनका कहना है कि वायरस का एल स्ट्रेन जोकि वुहान, इटली, फ्रांस और अमेरिका में पाया गया, वहीं गुजरात में भी है। जबकि देश के दूसरे हिस्सों में वायरस के कमजोर रूप का संक्रमण फैल रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि गुजरात में अमेरिका और यूरोपीय देशों से अधिक लोग आए हैं इसलिए यहां स्ट्रेन वायरस (सबसे खतरनाक रूप) है। राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि गुजरात में पहला मामला सामने आने के 35 दिन बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3071 तक पहुंच गई है। इटली में इतने ही दिनों में 80,536, फ्रांस में 56,972 और स्पेन में 94,410 मामले सामने आए थे। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि लॉकडाउन और विदेशों से लौट रहे लोगों को तुरन्त आइसोलेशन की रणनीति कुछ हद तक सफल हो रही है और इसने बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद की है। सीएम रूपाणी ने कहा कि हमने विदेश की यात्रा करके लौटे 30,000 लोगों की पहचान कर ली है। जब तक हम दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से वापस लौटे लोगों का पता लगाते, तब तक वह दूसरों के सम्पर्प में आ चुके थे। इससे संख्या में अचानक वृद्धि हुई।
-अनिल नरेन्द्र


No comments:

Post a Comment