Thursday 23 April 2020

मक्का-मदीना में नहीं पढ़ी जाएगी नमाज

सऊदी अरब में मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ने पर रोक और बढ़ा दी गई है। सऊदी प्रशासन ने रमजान का महीना शुरू होने से पहले ही रोक को बढ़ा दिया है। लोग मक्का और मदीना स्थित दो बड़ी मस्जिदों में रमजान के महीने के दौरान भी नमाज नहीं पढ़ पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किया गया है। इस महामारी से बचाव के  लिए मक्का स्थित ग्रांड मस्जिद और मदीना स्थित प्रोफेट मस्जिद में रमजान के दौरान नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है। मक्का की मस्जिद अल-हराम और मस्जिद अल-नवाबी में रमजान के दौरान लाउडस्पीकर पर अजान की जाएगी, लेकिन इन मस्जिदों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। गौरतलब है कि इससे पहले सऊदी अरब ने 19 मार्च से ही देश की मस्जिदों में नमाज अदा करने पर रोक लगाई हुई थी। सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज बिन अब्दुल्ला अल-शेख ने लोगों से अपील की है कि इस महामारी के मद्देनजर अगले हफ्ते से शुरू होने वाले रमजान के महीने में तरावीह की नमाज को भी घर पर ही पढ़ें, ताकि सऊदी अरब में वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment