Saturday, 4 April 2020

उत्तर प्रदेश की मस्जिदों में ठहरे मिले विदेशी नागरिक

दिल्ली में तब्लीगी जमात में भाग लेने वाले कई विदेशी नागरिक उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मस्जिदों में ठहरे हुए थे जिन्हें मंगलवार को पकड़ा गया। लखनऊ के पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को राज्य की राजधानी स्थित कैसर बाग की मरकजी मस्जिद में पहुंचे, जहां किर्गिस्तान और कजाकिस्तान के छह नागरिक पकड़े गए। खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई सूचना पर अधिकारी मस्जिद में पहुंचे। विदेशी नागरिक 13 मार्च से यहां रह रहे थे। तब्लीगी जमात की बैठक 13 से 15 मार्च के बीच हुई थी। नागरिकों को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा गया है और इसके बाद उन्हें अन्य लोगों से अलग कर दिया जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार कुछ विदेशी नगारिकों के बारे में कहा जा रहा है कि वह मांडियन और काकोरी की मस्जिदों में रह रहे हैं। इस बीच सूडान, केन्या, इंडोनेशिया और अन्य देशों के निवासी सोमवार को स्थानीय अधिकारियों को सूचित किए बिना मेरठ जिले की दो मस्जिदों में ठहरे हुए थे। उन्हें और उनके सम्पर्प में आए अन्य लोगों को एकांतवास में भेज दिया गया है। विदेश अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अविनाश पांडे ने कहाöस्थानीय खुफिया इकाई ने इन 19 पुरुषों के ठिकाने के बारे में बताया और हम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गए। पहले स्थानीय अधिकारियों को सूचित किए बिना इन लोगों को मस्जिदों में ठहरने की सुविधा प्रदान की। वहीं मंगलवार को ही प्रयागराज की काटजू रोड स्थित शेख अब्दुल्ला मस्जिद में 37 लोग मिले हैं जिनमें इंडोनेशिया के नागरिक भी शामिल हैं। इन्हें जॉर्ज टाउन स्थित कमला भवन में पृथप् रखा गया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शेख अब्दुल्ला मस्जिद में स्थित मुसाफिरखाना में यह  लोग 22 मार्च से ठहरे थे जिनमें से नौ लोग ऐसे हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। तब्लीगी जमात में शामिल लोग ट्रेन से 22 मार्च को प्रयागराज आए और इस मस्जिद में ठहरे। मस्जिद के प्रबंधक ने पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी, इसलिए मस्जिद के प्रबंधक वसीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मरकज में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने का खुलासा होने और इनमें प्रयागराज के लोगों में शामिल होने की बात सामने आने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। उधर पीलीभीत में मक्का से लौटे दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस ने मक्का से यहां लौटे 35 लोगों के खिलाफ घर में पृथप् रहने के निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि थाना अमरिया क्षेत्र के रहने वाले 35 लोग 25 फरवरी को उमरा करने के लिए सऊदी अरब गए थे। सभी लोगों की 20 मार्च को वापसी हुई थी।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment