नॉर्थ कोरिया के तानाशाह
किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हैं। अमेरिका मीडिया में तो किम जोंग के ब्रेन डेड
होने की भी अटकलें तेज हैं। मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि हाल ही में
किम जोंग की सर्जरी की गई थी लेकिन उसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई। यह अटकलें उस
वक्त और तेज हो गईं जब किम जोंग 15 अप्रैल
को अपने देश की स्थापना दिवस और स्वर्गीय दादा के 108वें जन्मदिन
पर होने वाले कार्यक्रम में भी नहीं दिखे। खबरों की मानें तो स्मोकिंग और मोटापे की
वजह से किम जोंग काफी समय से बीमार चल रहे हैं। आखिरी बार उन्हें 11 अप्रैल को एक बैठक के दौरान देखा गया था। इन तमाम अटकलों पर उत्तरी कोरिया
के दो आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर आ रही खबरों में
कोई सच्चाई नहीं है, उनका इलाज चल रहा था लेकिन वह गंभीर रूप
से बीमार हैं उसकी सूचना नहीं है, वह ठीक हो रहे हैं और उनका
इलाज चल रहा है। किम जोंग की बहन किम यो जोंग नॉर्थ कोरिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं। 11 अप्रैल
2020 को किम यो जोंग को देश के पोलित ब्यूरो में अल्टरनेट सदस्य
के रूप में दोबारा शामिल किया गया। वह कई बार दुनिया में अपने देश का प्रतिनिधित्व
कर चुकी हैं। किम जोंग बीमार हैं इतना तो तय है क्योंकि यह तो उत्तरी कोरिया के अधिकारियों
ने भी माना है पर वह ब्रेन डेड हैं इसकी पुष्टि होना बाकी है। हम सिर्प अमेरिकी मीडिया
रिपोर्ट पर ही इसे सही नहीं मान सकते। दूसरी ओर अगर यह सही है तो इसे ज्यादा दिन तक
छिपाया भी नहीं जा सकता।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment